बुजुर्ग मरीज स्ट्रेचर पर तड़पते रहे, आधे घंटे बाद मिली एम्बुलेंस
Lucknow News - तपती धूप में दिल का बुजुर्ग मरीज तड़पते रहे लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को एम्बुलेंस मिलने में खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ी। आधे घंटे इंतजार के बाद मरीज को एम्बुलेंस मिल सकी। तब उन्हें लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। बस्ती के करमहिया गांव निवासी संतराम आर्य (60) दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। समस्या गंभीर होने पर परिवारीजन उन्हें सोमवार को लेकर ओपीडी में पहुंचे। बेटे यशवंत ने बताया बीपी बढ़ने और सीने में दर्द की शिकायत पर ट्रॉमा भेज दिया गया। ट्रॉमा में हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने मरीज को तुरंत लारी ले जाने की सलाह दी। मरीज के साथ बेटे के आलावा कोई दूसरा तीमारदार न होने के कारण उसे दिक्कत का सामना करना पड़ा। बेटे का आरोप है उसने कार्यालय से एम्बुलेंस की मांग की, लेकिन उसे वह एम्बुलेंस आवंटित कर दी गई। जो परिसर में मौजूद ही नहीं थी। शिकायत करने पर जिम्मेदारों ने एम्बुलेंस का इंतजार करने को कहा। इस दौरान बुजुर्ग करीब आधे घंटे तक परिसर में स्ट्रेचर पर पड़ा तड़पते रहे।
सुनवाई न होने पर रिश्तेदारों से मांगी मदद
ट्रॉमा में सुनवाई न होने पर मरीज के बेटे ने लखनऊ में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को कॉल कर मदद मांगी। मौके पर पहुंचे दो रिश्तेदारों ने पीआरओ कार्यालय में संपर्क किया। जहां आरोप है कि कर्मचारियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। कहा अभी तक मरीज के साथ बेटे को छोड़कर कोई नहीं था तो अब दो और लोग कैसे आ गए। काफी देर तक चली बहस के बाद दूसरी एम्बुलेंस अवांटित हुई। लेकिन इस एम्बुलेंस में चालक नहीं था। काफी देर बाद चालक मिला। करीब 45 मिनट बाद मरीज को लारी में शिफ्ट कराया जा सका। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मरीज को एम्बुलेंस मिलने में अड़चन संबंधी दिक्कत की जानकारी नहीं हुई। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।