Pawan and Ravi Share Lead in RK Shukla Memorial Inter College Chess Championship पवन और रवि संयुक्त रूप से शीर्ष पर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPawan and Ravi Share Lead in RK Shukla Memorial Inter College Chess Championship

पवन और रवि संयुक्त रूप से शीर्ष पर

Lucknow News - लखनऊ में चल रही आरके शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेजिएट ओपन चेस चैंपियनशिप के पांचवे चक्र में पवन बाथम और रवि शंकर ने 4-4 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाई। दोनों ने इटालियन ओपनिंग से खेल की शुरुआत की, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
पवन और रवि संयुक्त रूप से शीर्ष पर

पवन और रवि संयुक्त रूप से शीर्ष पर आरके शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेजिएट ओपन चेस चैंपियनशिप

लखनऊ, संवाददाता।

बीएसएनवीपीजी कॉलेज में खेली जा रही पांचवी आरके शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेजिएट ओपन चेस चैंपियनशिप के पांचवे चक्र में पहले बोर्ड पर 4-4 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर चल रहे दूसरी वरीयता प्राप्त पवन बाथम और पांचवी वरीयता प्राप्त रवि शंकर के बीच इटालियन ओपनिंग से खेल की शुरुआत हुई। पवन ने आक्रामक रुख अपनाते हुए फ्राइड लिवर अटैक का चयन किया और काले राजा पर जोरदार आक्रमण किया। रवि ने भी मजबूत खेल दिखाते हुए अपने राजा की सुरक्षा बरकरार रखी। अंततः कोई निर्णायक परिणाम न निकलने के कारण दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर सहमत हो गए और बाजी ड्रॉ पर खत्म हुई।

पांचवे चक्र की समाप्ति के बाद अंक की स्थिति

पवन बाथम और रवि शंकर 4.5-4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर, आरिफ अली, रक्षित शेखर, शान तिवारी, शनि कुमार सोनी, आभास जिंदल और डेविड युंग 4-4 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।