देश के सबसे बड़े टाइटेनियम व सुपर एलॉय प्लांट का हुआ उद्घाटन
Lucknow News - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पीटीसी ग्रुप के टाइटेनियम और सुपर एलॉय प्लांट का उद्घाटन किया। इसमें 6000 टन वार्षिक उत्पादन क्षमता होगी। इसके साथ ही, सात रक्षा...

लखनऊ। विशेष संवाददाता। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में पीटीसी ग्रुप के 50 एकड़ वाले परिसर में टाइटेनियम व सुपर एलॉय प्लांट उद्घाटन किया। इसके अलावा सात अत्याधुनिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। एयरोलॉय टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड (पीटीसी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (लखनऊ नोड) में भारत के पहले स्ट्रेटेजिक मैटेरियल टेक्नालॉजी काम्प्लेक्स के अंतर्गत सात महत्वपूर्ण रक्षा परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी गई। टाइटेनियम व सुपर एलॉय प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 6000 टन होगी। दुनिया की सबसे बड़ी सिंगल-साइट टाइटेनियम रीमेल्टिंग सुविधा यहां होगी।
इसके जरिए यूके स्थित ट्रास प्रीसियशन्स का भारत के डिफेंस इकोसिस्टम में औपचारिक प्रवेश भी होगा। यह भारत को पहली बार सिंगल क्रिस्टल एयरफायल के निर्माण से लेकर लेकर फाइनल मशीनिंग तक की क्षमता प्रदान करेगा। •इन परियोजनाओं का शिलान्यास 1-जेट इंजन और एयरफ्रेम के लिए क्रिटिकल कास्टिंग्स निर्माण परियोजना • 2- एयरोस्पेस फोर्ज शाप एंड मिल प्रोडेक्ट प्लांट। यह प्लांट भारत को बनाएगा एयरस्पेस ग्रेड राउट प्रोडेक्ट में आत्मनिर्भर बनाएगा। 3- एयरोस्पेस मशीनिंग शाप के जरिए एसेंबल काम्पानेंट का निर्यात हो सकेगा 5- स्ट्रेटेजिक पाउडर मटलर्जी फैसिलिटी परियोजना में ग्रेड मेटल पाउडर का उत्पादन होगा 6- स्ट्राराइड एकडेमी। यह एयरोस्पेस निर्माण के लिए मानव संसाधन तैयार करेगा 7- आर एंड डी सेंटर बनेगा। इसमें मिश्रधातुओं और प्रोसेस इनोवेशन पर केंद्रित अनुसंधान होगा •
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।