Suresh Patil Re-elected as President of Uttar Pradesh Optometrists Association सर्वेश पाटिल दोबारा बने अध्यक्ष, रवींद्र महामंत्री, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSuresh Patil Re-elected as President of Uttar Pradesh Optometrists Association

सर्वेश पाटिल दोबारा बने अध्यक्ष, रवींद्र महामंत्री

Lucknow News - लखनऊ में राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र. के द्विवार्षिक अधिवेशन में सर्वेश पाटिल को अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने 251 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जीएम सिंह को 190 वोट मिले। महामंत्री पद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
सर्वेश पाटिल दोबारा बने अध्यक्ष, रवींद्र महामंत्री

लखनऊ, संवाददाता। राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र. के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव के परिणाम शनिवार रात को जारी हुए। दो दिवसीय अधिवेशन के समापन पर हुए चुनाव में एक बार फिर से सर्वेश पाटिल को अध्यक्ष चुना गया, जबकि महामंत्री रवींद्र यादव बने। चारबाग के रवींद्रालय में सभागार में शुक्रवार को शुरू हुए राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उप्र. के द्विवार्षिक अधिवेशन में अतिथि एमएलसी पवन सिंह रहे। दूसरे दिन शनिवार को एसोसिएशन के चुनाव में प्रदेश भर से आए ऑप्टोमेट्रिस्ट ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव में सर्वेश पाटिल को 251 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जीएम सिंह को 190 मत मिले। सर्वेश ने प्रतिद्वंदी जीएम सिंह को करारी शिकस्त देते हुए 61 वोट से अध्यक्ष पद दोबारा अपना परचम लहराया। इसके अलावा महामंत्री पद पर रविंद्र यादव ने 259 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी अनुराग मिश्रा 75 वोट से हराया। इसके अलावा प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पंडित पीडी गौतम, प्रांतीय कोषाध्या पर कमलेंद्र प्रताप सिंह अनूप, प्रांतीय संयुक्त सचिव में डीडी वर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री पद पर अरुणा यादव ने विजय पताका लहरायी। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, एलटी एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील कुमार, अध्यक्ष सुरेश रावत व महामंत्री कमल कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता डीपीए के मंत्री कपिल वर्मा, रजत यादव आदि पदाधिकारियों ने सर्वेश पाटिल के पूरे पैनल को जीतने पर बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।