एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस में 110 बेटिकट यात्री मिले
Lucknow News - लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग-सीतापुर रूट पर बुधवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 12107/12108 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस में 110 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया, जिससे 72,320 रुपये की...

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ऐशबाग-सीतापुर रूट पर बुधवार को औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 12107/12108 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस में से 110 यात्रियों को धरा गया। इन यात्रियों के पास टिकट नहीं थे। पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि 72,320 रुपये की वसूली की गई। ------------ 20 रिटायर रेलकर्मियों का सम्मान लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 20 कर्मचारी बुधवार को रिटायर हो गए। मंडल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार की मौजूदगी में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी प्रमोद कुमार भारती ने इन कर्मियों को सम्मानित करते हुए समापक भुगतान किया। उन्होंने कर्मचारियों रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा और योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।