पांच दिन बाद रहमान खेड़ा लौटा बाघ, पड़वे का किया शिकार
Lucknow News - बाघ का खौफ -रहमान खेड़ा के जंगल में बाघ ने 17वां शिकार करके चौंकाया -शिकार

रहमान खेड़ा के जंगल से निकलकर गए बाघ ने पांच दिन बाद फिर वापसी की है। जंगल में आते ही रविवार रात बाघ ने पोर्टेबल मचान के पास बंधे पड़वे का शिकार कर मार डाला और लगभग पांच किलो पड़वे का मांस खाकर निकल गया। यह बाघ का 17वां शिकार था। इस दौरान बाघ पकड़ने में लगी टीम और विशेषज्ञ डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ गयी। शिकार के समय पोर्टेबल मचान खाली था। इससे पहले पिछले मंगलवार की रात बाघ पड़वे का शिकार करने के बाद रहमान खेड़ा के जंगलों से निकल कर दस किमी. दूर गोमती नदी के रास्ते पर बंशीगढ़ी के जंगलों की तरफ चला गया था। तीन दिनों तक बंशीगढ़ी के जंगल सहित आसपास के इलाकों में बाघ के पगचिह्न मिल रहे थे। रहमानखेड़ा के जंगल में आये बाघ को 55 दिन बीत चुके है। इस दौरान बाघ को पकड़ने के लिए सौ लोगो से अधिक की टीम काम कर रही है। 32 ट्रैप कैमरे, दस सीसीटीवी और दो ड्रोन में तो बाघ कैद हो रहा है लेकिन वन विभाग बाघ नही पकड़ पा रहा है।
दस किलोमीटर घूमकर बाघ वापस लौटा
रहमान खेड़ा से बाघ के निकलने पर वन विभाग ने राहत की सांस ली थी, लेकिन पांच दिन बाद बाघ ने फिर वापसी कर वन विभाग को चुनौती दे दी है। पांच दिन तक रहमानखेड़ा से दस किमी. के दायरे में घूमकर बाघ वापस लौटा है। बाघ के वापस लौटने के बाद वन विभाग की टीम एक फिर सक्रिय हो गई है। इससे ग्रामीणों में एक बार फिर से बाघ का खौफ लौट गया है।
टीम देखकर झाड़ियों में भागा बाघ, फिर नहीं दिखा
डीएफओ डॉ सितांशु पांडेय ने बताया कि रविवार रात लगभग दो बजे बाघ ने अमरूद वाली बाग में बंधे पड़वे का शिकार कर मार डाला और कुछ हिस्सा खा लिया। इस दौरान सीसीटीवी में झलक मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम को देखकर बाघ घनी झाड़ियों में भाग निकला। संस्थान के जोन एक में मचान और पिटफॉल वाले इलाके के आसपास बाघ के पगचिह्न पाये गए है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ रेणु सिंह, डीएफओ बाराबंकी आकाशदीप बधावन ने निरीक्षण कर निर्देश दिए है। एनटीसीए की गाइडलाइंस के अनुसार बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू किया जाए। जोन एक और दो में टीम ने कॉम्बिंग की, लेकिन बाघ कहीं भी नजर नहीं आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।