Tragic Road Accidents in Lucknow Two Lives Lost सड़क हादसे में घायल नर्सिंग छात्रा समेत दो की मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Road Accidents in Lucknow Two Lives Lost

सड़क हादसे में घायल नर्सिंग छात्रा समेत दो की मौत

Lucknow News - लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी में सड़क हादसे में 19 वर्षीय सोनी यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से घायल हुई थी। इसी तरह, गोमतीनगर में 50 वर्षीय विजय वाल्मीकि की भी इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 4 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल नर्सिंग छात्रा समेत दो की मौत

लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी में सड़क हादसे में घायल सोनी यादव (19) की इलाज के दौरान सातवें दिन मौत हो गई। वहीं, गोमतीनगर में रिजर्व बैंक के पास कार की टक्कर से घायल बाइक सवार एलडीए श्रेणी कर्मचारी विजय वाल्मीकि (50) की इलाज के दौरान 10 दिन बाद जान चली गई। सुशांत गोल्फ सिटी के सोनई कंजेहरा निवासी सोनी यादव (19) नर्सिंग की छात्रा थी। पिता दिनेश के मुताबिक बेटी सोनी 27 अप्रैल को स्कूटी से सामान खरीदने खुरदही बाजार गई थी। इस बीच तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से सोनी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रविवार को इलाज के दौरान बलरामपुर अस्पताल में सोनी ने दम तोड़ दिया।

वहीं, इंदिरानगर के हरदासी खेड़ा विजय वाल्मीकि (50) एलडीए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। बेटे शिवा के मुताबिक पिता विजय 23 अप्रैल को बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। वह रिजर्व बैंक के पास पहुंचे ही थे तभी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। शनिवार देर रात इलाज के दौरान पिता विजय की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।