UP s Regional Inspectors to be Renamed Motor Vehicle Inspectors with New 351 Positions Created कैबिनेट निर्णय- 2 मोटर वाहन निरीक्षकों को मिला वाहन चेक करने का अधिकार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP s Regional Inspectors to be Renamed Motor Vehicle Inspectors with New 351 Positions Created

कैबिनेट निर्णय- 2 मोटर वाहन निरीक्षकों को मिला वाहन चेक करने का अधिकार

Lucknow News - संभागीय निरीक्षक अब मोटर वाहन निरीक्षक कहलाएंगे सरकार मोटर वाहन निरीक्षक के 351 नए पद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
कैबिनेट निर्णय- 2      मोटर वाहन निरीक्षकों को मिला वाहन चेक करने का अधिकार

-संभागीय निरीक्षक अब मोटर वाहन निरीक्षक कहलाएंगे -सरकार मोटर वाहन निरीक्षक के 351 नए पद सृजित करेगी

लखनऊ, विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश में संभागीय निरीक्षक अब मोटर वाहन निरीक्षक कहलाएंगे। यह मोटर वाहन निरीक्षक सड़क पर किसी भी वाहन की विभिन्न मानकों पर जांच कर सकेंगे। उन्हें प्रवर्तन संबंधी अधिकार भी दिए जाएंगे। सरकार मोटर वाहन निरीक्षक के 351 नए पद सृजित करेगी। इन पर तैनात निरीक्षकों की तैनाती तहसील स्तर पर होगी।

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसके लिए उत्तर प्रदेश मोटर यान नियमावली व उत्तर प्रदेश परिवहन अधीनस्थ प्राविधिक सेवानियमावली में जरूरी बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार दया शंकर सिंह ने बताया कि नए पदों पर भर्ती राज्य लोक द्वारा होगी। राजस्थान, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में मोटर वाहन निरीक्षक के द्वारा आन रोड वाहनों की फिटनेस जांच होती है, इसलिए अब यूपी में भी वाहन निरीक्षक को अधिकार दिलाया गया है।

मोटर वाहन निरीक्षक को मिले यह अधिकार

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन कार्यालयों के साथ-साथ आन रोड वाहनों की फिटनेस जांच, रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, डाइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, ड्रंकेन एवं ड्राइव टेस्टिंग आदि सड़क सुरक्षा के तहत चेकिंग करने का अधिकार मोटर वाहन निरीक्षक को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।