Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Orders Dignified Return of Shubham Dwivedi s Body after Tragic Killing in Kashmir Attack योगी ने पहलगाम आतंकी हमले में मृत शुभम द्विवेदी के पिता से बातकर व्यक्त की संवेदनाएं , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh CM Yogi Adityanath Orders Dignified Return of Shubham Dwivedi s Body after Tragic Killing in Kashmir Attack

योगी ने पहलगाम आतंकी हमले में मृत शुभम द्विवेदी के पिता से बातकर व्यक्त की संवेदनाएं

Lucknow News - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शुभम का पार्थिव शरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
योगी ने पहलगाम आतंकी हमले में मृत शुभम द्विवेदी के पिता से बातकर व्यक्त की संवेदनाएं

- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश, पूरे सम्मान के साथ कश्मीर से लाया जाए शुभम का पार्थिव शरीर - बोले योगी, दुःख की इस घड़ी में शुभम के परिवार से साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है उत्तर प्रदेश सरकार

लखनऊ, विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत कानपुर के शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी का निधन अत्यंत दुखद है। उन्होंने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस दुख की घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके गृह जनपद कानपुर पहुंचाया जाए। उन्होंने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार शुभम के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

पहलगाम हिंसा में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के घर शोक का माहौल है। अभी दो महीने पहले ही 12 फरवरी को उनकी शादी हुई थी। मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने शुभम को उनकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी। शुभम के पिता संजय द्विवेदी सीमेंट के कारोबारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।