मिशन शक्ति की प्रभावी निगरानी को बनेगा वेब पोर्टल
Lucknow News - -महिला सशक्तीकरण के विशेष अभियानों पर रहेगी नजर लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

-महिला सशक्तीकरण के विशेष अभियानों पर रहेगी नजर लखनऊ, विशेष संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति की प्रभावी निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा। नारी सुरक्षा, सशक्तीकरण व सम्मान को प्रश्रय देने के लिए चलाए जाने वाले विशेष अभियानों पर इस पोर्टल के जरिए नजर रखी जाएगी।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा किए गए प्रयासों की विवेचना और उनके डाटाबेस संकलन के लिए गृह विभाग की जरूरतों के अनुसार इस वेब पोर्टल का विकास किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सिस्टम्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीडेस्को) द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा। यह वेब पोर्टल डैशबोर्ड की तरह काम करेगा तथा इसे रोल बेस्ड यूजर मैनेजमेंट, मास्टर क्रिएशन, रिपोर्टिंग व डाटा इनपुट मॉड्यूल समेत समरी, स्टेट्स व इवेंट अपलोड रिपोर्ट समेत कई खूबियों से लैस किया जाएगा।
यह वेब आधारित डाटा अपलोड प्रबंधन प्रणाली सभी संबंधित विभागों में आयोजित होने वाले आयोजनों से संबंधित स्थिति की निगरानी का प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा, जिसमें पोर्टल पर आयोजनों की फोटो और वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ उनकी दैनिक गतिविधियों के दस्तावेजों को ऑनलाइन सब्मिट करने की पूरी प्रक्रिया शामिल है। यह संबंधित विभागों में आयोजित होने वाले दैनिक क्रियाकलापों की स्थिति की निगरानी के काम को सरल बनाने का एक तरीका है। इस प्रणाली के माध्यम से इवेंट रिकॉर्ड की स्थिति को बनाए रखना और उन्हें खोजना आसान हो जाएगा। परियोजना का उद्देश्य प्रभावी निगरानी में परिचालन दक्षता, समन्वय, पहुंच, रिपोर्टिंग और गति में सुधार करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।