Wheat Purchase Centers in Lucknow Open on Holidays for Farmers Convenience गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों को पानी के साथ गुड़ भी मिलेगा: सतीश शर्मा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWheat Purchase Centers in Lucknow Open on Holidays for Farmers Convenience

गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों को पानी के साथ गुड़ भी मिलेगा: सतीश शर्मा

Lucknow News - - छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे गेहूं क्रय केंद्र लखनऊ- विशेष संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 March 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों को पानी के साथ गुड़ भी मिलेगा: सतीश शर्मा

- छुट्टी वाले दिन भी खुले रहेंगे गेहूं क्रय केंद्र लखनऊ, विशेष संवाददाता

खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने निर्देश दिया है कि गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने, पीने के लिए पानी, गुड़, छाया और गेहूं सुखाने की समुचित व्यवस्था रखी जाए। किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान किया जाए। बैठक में बताया गया कि छुट्टी वाले दिन भी क्रय केंद्रों को खोला जाएगा।

खाद्य एवं रसद मंत्री ने बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सिंगल स्टेज परिवहन के लिए छोटे व बड़े वाहन उपलब्ध कराए जाएं। परिवहन ठेकेदारों द्वारा उचित दर विक्रेताओं की दुकान तक खाद्यान्न समय से उपलब्ध कराए जाएं। विभागीय किरायेदारी में ब्लॉक गोदाम अभी भी चल रहे हैं, तो उनको तत्काल इससे मुक्त कराया जाए। इलेक्ट्रानिक कांटों के निस्तारण की कार्रवाई की जाए। उज्ज्वला लाभार्थियों को रिफिल की डिलीवरी कराते हुए खाते में सब्सिडी का पैसा दिया जाए।

अपर आयुक्त विपणन राममूर्ति पांडेय ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2475 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। यह पिछले साल से 150 रुपये प्रति कुंतल अधिक है। इस वर्ष 17 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हुई है। प्रदेश में 6500 क्रय केंद्र खोले जाने हैं। अब तक 5730 क्रय केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं।

इस वर्ष पंजीकरण व नवीनीकरण की व्यवस्था को सरल कर दिया गया है। अब तक 266094 किसानों ने पंजीकरण व नवीनीकरण कराया है। किसानों को सुविधा के लिए सभी क्रय केंद्र स्थानीय, साप्ताहिक व सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में भी खुले रहेंगे। किसानों की सुविधा के लिए बटाईदार के माध्यम से भी गेहूं खरीद की व्यवस्था की गई है। मोबाइल क्रय केंद्रों से भी गेहूं खरीद होगी। बैठक में रणवीर प्रसाद आयुक्त खाद्य तथा रसद, कामता प्रसाद सिंह, अपर आयुक्त आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।