mahakumbh stampede no train going to Prayagraj has been cancelled Northeast Railway gives update महाकुंभ जाने वाली कोई भी ट्रेन रद्द नहीं , भगदड़ के बाद पूर्वोत्तर रेलवे का आया अपडेट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mahakumbh stampede no train going to Prayagraj has been cancelled Northeast Railway gives update

महाकुंभ जाने वाली कोई भी ट्रेन रद्द नहीं , भगदड़ के बाद पूर्वोत्तर रेलवे का आया अपडेट

  • प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद ट्रेनों को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे का अपडेट आ गया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने कहा है कि प्रयागराज जा रही किसी भी ट्रेन को कैंसिल नहीं किया गया है। श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त सहायता दल तैनात किए गए हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ जाने वाली कोई भी ट्रेन रद्द नहीं , भगदड़ के बाद पूर्वोत्तर रेलवे का आया अपडेट

प्रयागराज में महाकुंभ में भगदड़ के बावजूद मौनी अमावस्या पर आज आस्था का सैलाब उमड़ा है। श्रद्धालु रेला संगम स्नान के लिए पहुंच रहा है। भगदड़ के बाद पूर्वोत्तर रेलवे का अपडेट आया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने कहा है कि प्रयागराज जा रही किसी भी ट्रेन को कैंसिल नहीं किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि पूर्वोत्तर रेलवे की सभी ट्रेनें प्रयागराज के लिए चल रही हैं। कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई है। महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित वापसी के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह अलर्ट है। श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त सहायता दल तैनात किए गए हैं।

आपको बता दें कि महाकुंभ मेले में भगदड़ जैसी घटना होने के बावजूद श्रद्धालुओं का आना जारी है और मेला प्रशासन के मुताबिक, बुधवार को मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर सुबह 10 बजे तक 3.96 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर सुबह आठ बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासियों समेत कुल 3.96 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया।

ये भी पढ़ें:भगदड़ के बाद संगम की हेलीकॉप्टर से निगरानी, हाईलेवल मीटिंग, अफसरों को ये निर्देश

ट्रेनों में भारी भीड़, कई ट्रेनों में खड़े होने की जगह नहीं बची

आपको बता दें कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आलम यह है कि ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। कई ट्रेनों के सेकेंड एसी कोच में लोग फर्श पर बैठे रहे। मंगलवार को लखनऊ से प्रयागराज तक चलने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस में बैठने के लिए यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आते-आते पूरी ट्रेन फुल हो गई। आलम यह था कि कई यात्रियों को खड़े होने के लिए भी जगह नहीं थी। ट्रेन में सवार होने के लिए यात्री दो तीन घंटा पहले ही चारबाग पहुंच गए थे। इसी तरह गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच में यात्रियों ने सीटें कब्जा लीं। यात्री रिषभ ने इसकी शिकायत की लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसी तरह लखनऊ होकर चलने वाली सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में भी यात्रियों ने आरक्षित सीटों पर कब्जा कर लिया। जब यात्री आये तो उन्होंने हटने से इन्कार कर दिया। आरक्षित कोच में कब्जा करने की कई ट्रेनों में शिकायतें आईं हैं। जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस, मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम एक्स्प्रेस, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में खड़े होने की जगह नहीं बची।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? चश्मदीदों ने बताया, क्या हुआ था संगम नोज पर