Mahakumbh viral beauty Harsha Richhariya seen attitude said mere iraade ab aur majaboot raj tilak hoga राजतिलक होगा, मेरे इरादे अब और मजबूत, महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया नए तेवर में दिखीं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mahakumbh viral beauty Harsha Richhariya seen attitude said mere iraade ab aur majaboot raj tilak hoga

राजतिलक होगा, मेरे इरादे अब और मजबूत, महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया नए तेवर में दिखीं

महाकुंभ में वायरल सुंदरी और सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हो गईं हर्षा रिछारिया फूट-फूट कर रोने के बाद अब नए तेवर में दिखाई दी हैं। हर्षा ने अपने खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप कुछ संतों पर ही लगाया था। अब उन्होंने कहा कि मेरे इरादे पहले से ज्याद मजबूत हो गए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
राजतिलक होगा, मेरे इरादे अब और मजबूत, महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया नए तेवर में दिखीं

महाकुंभ में वायरल सुंदरी और सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हो गईं हर्षा रिछारिया फूट-फूट कर रोने के बाद अब नए तेवर में दिखाई दी हैं। हर्षा ने अपने खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप कुछ संतों पर ही लगाया था। अब उन्होंने कहा कि मेरे इरादे पहले से ज्याद मजबूत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब किस्मत में राजतिलक लिखा होता है तो आप कितने भी साल वनवास काट लें, आपका राज्याभिषेक होगा ही। उत्तराखंड की रहने वाली हर्षा निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान एक रथ पर दिखाई देने के बाद चर्चा में आई थीं। इसके बाद शाही स्नान के लिए भी वह रथ पर ही सवार होकर संगम पहुंची थीं। साध्वी न होते हुए रथ पर सवार होकर इस तरह पेशवाई और शाही स्नान में शामिल होने पर कुछ संतों ने ही निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर को निशाने पर ले लिया था।

हर्षा को लेकर विवाद कुछ ज्याद ही गहरा गया तो गुरुवार को उन्होंने महाकुंभ छोड़ने तक का ऐलान कर दिया था। फूट-फूटकर रोते उनका वीडियो खूब वायरल हुआ। अब सोमवार को एक वीडियो संदेश में हर्षा नए तेवरों में दिखाई दी हैं। हर्षा ने कहा कि जब किस्मत में राजतिलक लिखा होता है तो आप कितने भी सालों का वनवास काट लें, घूम-फिर कर आपका राज्याभिषेक होगा ही होगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा अब फूट-फूटकर रोईं, संगम तट छोड़ने का किया ऐलान
ये भी पढ़ें:बिग बॉस के रास्ते खुल गए? महाकुंभ में वायरल हर्षा ने बताई भविष्य की क्या तैयारी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल हर्षा का संतों संग शाही स्नान, रथ से पहुंचीं संगम, देखिए फोटो

हर्षा ने कहा कि जीवन में कितनी भी कठिनाई आए, लोग कितना भी आपके खिलाफ षड्यंत्र करें। लोग कितना भी धोखा दें, कितना भी साथ छोड़ें घबराना नहीं चाहिए। कहा कि आपके माता-पिता, गुरु भी आपका साथ छोड़ दें तब भी आपसे कोई वह नहीं छीन सकता जो किस्मत में लिखा होता है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में वायरल सुंदरी ग्लैमर की दुनिया से कैसे हो गईं आध्यात्मिक, खोले राज
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हर्षा पलटीं, बताई अपनी सच्चाई
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में छा गईं यह साध्वी, इंस्टा पर लाखों फॉलोअर्स, पुराने VIDEO क्यों वायरल

कहा कि तकलीफे आती हैं, इंसान टूटता और हारता है। लेकिन अंत में वहीं होता है जो महादेव चाहते हैं। कोई आपसे वह सब नहीं छीन सकता जो महादेव ने आपको दिया है। आगे हर्षा ने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग मुझे तोड़ रहे हैं, मुझे गिरा रहे हैं, मुझे पीछे खींच रहे हैं, भला बुरा कह रहे हैं। जो लोग साथ दे रहे हैं और जो लोग साथ छोड़ रहे हैं। सभी लोग मेरे इरादों को और ज्यादा मजबूत कर रहे हैं। यह लोग मेरे साथ समाज को और जोड़ने का काम कर रहे हैं। हर्षा ने कहा कि ऐसे लोगों का दिल से धन्यवाद है। अंत में हर्षा ने दोबारा दोहराया कि जो मेरी किस्मत में लिखा है, वह मिलकर ही रहेगा।