Mahakumbh Top photo of viral sundari Harsha richaliya shahi snan saints reached Sangam on rath see picture महाकुंभ में वायरल सुंदरी हर्षा ने संतों के साथ किया शाही स्नान, रथ पर सवार होकर पहुंचीं संगम, देखिए तस्वीरें
Hindi Newsफोटोउत्तर प्रदेशमहाकुंभ में वायरल सुंदरी हर्षा ने संतों के साथ किया शाही स्नान, रथ पर सवार होकर पहुंचीं संगम, देखिए तस्वीरें

महाकुंभ में वायरल सुंदरी हर्षा ने संतों के साथ किया शाही स्नान, रथ पर सवार होकर पहुंचीं संगम, देखिए तस्वीरें

महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से वायरल हुईं हर्षा रिछालिया ने भी मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को संतों के समूह के साथ संगम में डुबकी लगाई। निरंजनी अखाड़े के जुलूस के साथ वह संगम पहुंचीं। एक वीडियो के साथ हर्षा ने अपने शाही स्नान की जानकारी देते हुए कहा कि आज खुद को तृप्त कर लिया।

Yogesh Yadav Tue, 14 Jan 2025 06:59 PM
1/10

रथ पर सवार होकर शाही स्नान के लिए संतों के साथ ही हर्षा रिछालिया भी पहुंचीं

महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछालिया निरंजनी अखाड़े के संतों के साथ ही रथ पर सवार होकर शाही स्नान के लिए संगम तट के लिए रवाना हुईं। एक्स पर वीडियो पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा कि शाही स्नान से खुद को तृप्त कर लिया।

2/10

शाही स्नान से पहले किया गया परंपराओं का निर्वहन

शाही स्नान की तैयारियां मंगलवार की भोर से ही निरंजनी अखाड़े के शिविर में शुरू हो गई थीं। इस दौरान कई परंपराओं का निर्वहन किया गया। हर्षा भी साधु संतों के साथ ही परंपराओं के निर्वहन के दौरान मौजूद रहीं।

3/10

सूर्योदय से पहले ही संगम की ओर प्रस्थान

निरंजनी अखाड़े के संतों के साथ जब हर्षा भी संगम की ओर शाही स्नान के लिए निकलीं तो उस समय सूर्योदय भी नहीं हुआ था। भीषण ठंड के कारण उन्होंने भगवा वस्त्र के साथ ही भगवा शाल भी ओड़ रखी थी।

4/10

हाथ जोड़े संगम की ओर प्रस्थान

निरंजनी अखाड़े के शिविर से निकलने के बाद रथ तक जाने के दौरान पूरे रास्ते वह हाथ जोड़े दिखाई दीं। उन्हें अपने कैमरों और मोबाइल फोन में कैद करने की होड़ दिखी। इस दौरान एक दिन पहले जिन कैमरामैनों और मीडिया के लोगों ने उन्हें वायरल किया था उनका झुककर शुक्रिया अदा करना भी हर्षा नहीं भूल रही थीं।

5/10

संगम तट पर बिना चप्पल ही दिखाई दीं

रथ से उतरने के बाद हर्षा संगम की ओर जाते समय बिना चप्पल ही दिखाई दीं। इस दौरान भी उनसे बातचीत करने और उनकी तस्वीरें उतारने को लोग बेताब दिखे। काफी लोग उनके साथ अपनी सेल्फी भी लेते दिखाई दिए।

6/10

संगम में शाही स्नान

संगम तट पर पहुंचने के बाद संतों और स्वयंसेवकों के घेरे में हर्षा ने डुबकी लगाई।

7/10

शनिवार को हुई थीं वायरल

हर्षा रिछालिया शनिवार को मीडिया से बातचीत के बाद खुद को साध्वी बताने के बाद वायरल हो गई थीं। उन्हें महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जाने लगा था। दो दिनों तक तो खुद भी वह सबसे खूबसूरत साध्वी का तमगा पाकर गदगद रहीं लेकिन सोमवार को अपनी ही बात से पलट गईं। कह दिया कि अभी वह साध्वी नहीं बनी हैं, ऐसे में उन्हें साध्वी नहीं कहा जाए।

8/10

क्यों पलटीं हर्षा

हर्षा के खुद को साध्वी बताने वाले बयान से पलटने के पीछे यही कुछ तस्वीरों और वीडियो को कारण माना जा रहा है। हर्षा ने दो साल पहले साध्वी बनने की बात कह दी थी। जबकि उनके इंस्ट्राग्राम और सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें मिलीं जिसमें वह दो महीने पहले तक एंकरिंग करते नजर आ रही हैं।

9/10

इंस्टाग्राम पर आठ लाख फालोअर्स

हर्षा के इस्टाग्राम पर आठ लाख से ज्यादा फालोअर्स हैं। इनसे से करीब तीन लाख पिछले तीन दिनों यानी महाकुंभ में आने और वायरल होने के बाद बने हैं। इस्टाग्राम पर भी हर्षा ज्यादातर हिंदू, सनातन धर्म और हिंदुत्व की बातें करती दिखाई देती हैं।

10/10

इंस्टा पर कैलाशागिरी के साथ भी तस्वीर

हर्षा ने अपने इंस्टाग्राम पर निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के साथ भी तस्वीरें डाली हैं। वह महाकुंभ में आने से पहले भी उनके आश्रम में जाती रही हैं। उनका कहना है कि स्वामी जी के पास आने के बाद ही उन्हें साधना की शिक्षा मिली। साधना से ही उन्हें काफी सुकून मिल रहा है।