बागीचे में आग लगाने की शिकायत, सैकड़ों पेड़ जले
Maharajganj News - श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नटवा गांव में एक सागौन के बागीचे में आग लगने से सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए। पीड़ित किसानों ने पुलिस से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और...

परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नटवा गांव में स्थित एक सागौन के बागीचे में शनिवार को किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग पूरे बगीचे में फैल गई जिसमें सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।
नटवा जंगल के चेयरमैन टोला निवासी रमाशंकर चौरसिया, अंगद, राधेश्याम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपने खेत में सागौन, यूकेलिप्टस, जामुन, नीम, शीशम मिलाकर लगभग दो हजार पेड़ लगाए थे। शनिवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने उसमें आग लगा दिया। आग लगने से अधिकांश पेड़ जलकर राख हो गये।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके अलावा डायल 112 पुलिस को भी सूचना दी गई। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।