हाई वोल्ट करंट की चपेट में आकर खंभे से गिरा लाइनमैन, रेफर
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली विद्युत उपकेन्द्र के चकदह फीडर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली विद्युत उपकेन्द्र के चकदह फीडर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह निवासी बिजली विभाग का संविदा लाइनमैन जमीउल्लाह (26) शनिवार की दोपहर हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गया। आस पास के लोगों की मदद से उसे सीएचसी रतनपुर में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार को तेज आंधी-तूफान आने से चकदह फीडर की 11 हजार वोल्टेज की बिजली प्रभावित हो गई थी। ग्राम पंचायत जमुहानी टोला बिचउआपुर में बिजली की सप्लाई के लिए लाइनमैन बिजली के खंभे पर चढ़कर चेक कर रहा था।
अचानक बिजली की सप्लाई आने के कारण वह करंट की चपेट में आकर खंभे से नीचे गिर गया। इससे वह गम्भीर रूप से झुलस कर जख्मी हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे सीएचसी रतनपुर में भर्ती कराया गया। सोनौली विद्युत उपकेन्द्र के जेई उपेन्द्र कुमार ने बताया कि बिजली करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन जमीउल्लाह गम्भीर रूप से झुलस गया है। उसका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।