Cyber Police Recovers 27 800 for Victim in Thuthibari Fraud Case साइबर ठग से पुलिस ने 27,800 रुपये वापस कराए, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCyber Police Recovers 27 800 for Victim in Thuthibari Fraud Case

साइबर ठग से पुलिस ने 27,800 रुपये वापस कराए

Maharajganj News - ठूठीबारी के गड़ौरा स्थित बड़ौदा यूपी बैंक से चार महीने पहले 27,800 रुपये की ठगी का शिकार हुए रामाश्रय शर्मा ने साइबर हेल्पडेस्क में शिकायत की। साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जालसाज को डराकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 26 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
साइबर ठग से पुलिस ने 27,800 रुपये वापस कराए

ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरा स्थित बड़ौदा यूपी बैंक से करीब चार माह पहले एक उपभोक्ता के खाते से 27 हजार आठ सौ रुपया जालसाजों ने गायब कर दिया था। इससे परेशान उपभोक्ता ने बैंक व महराजगंज साइबर हेल्पडेस्क को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। साइबर पुलिस ने कार्रवाई कर पीड़ित का पूरा पैसा वापस दिलवा दिया है। इससे ठगी के शिकार हुए परिजनों में खुशी का माहौल है।

कोतवाली क्षेत्र के लोहरौली गांव निवासी पीड़ित रामाश्रय शर्मा ने साइबर टोल-फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बैंक खाते से 27,800 रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। शिकायत मिलते ही साइबर हेल्पडेस्क प्रभारी/नोडल अधिकारी उपनिरीक्षक अनुराग प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में कांस्टेबल यशवंत मौर्या व साइबर हेल्पडेस्क मुंशी महिला कांस्टेबल रेनू सिंह की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

कार्रवाई के भय से जालसाज ने ठगी का पूरा रकम पीड़ित के खाते में वापस कर दिया। इस बाबत में गड़ौरा स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के ब्रांच मैनेजर ऋषु कुमार लोहिया ने बताया कि उपभोक्ता रामाश्रय शर्मा के खाते से गायब रुपये वापस आ गए हैं। साइबर क्राइम की टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।