अचानक लगी आग, एक दर्जन से अधिक पशुओं की मौत
Maharajganj News - महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के करखी गांव में अचानक आग लगने से 15 मवेशी झुलस कर मर गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना शुक्रवार को हुई, जब राजू के घर के सामने स्थित सीमेंट शेड में बकरियां और...
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 26 April 2025 08:44 AM

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करखी में अचानक लगी आग में 15 मवेशी झुलस कर मर गए। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। शुक्रवार को करखी निवासी राजू पुत्र शोहरत के घर के सामने स्थित सीमेंट शेड के नीचे घर की बकरी और भैंस को बांधकर रखे थे। अचानक लगी आग से शेड में मौजूद 14 बकरियां और एक भैंस उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।