धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती
Maharajganj News - -अखिल क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वानशुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अ
महराजगंज, हिटी। अखिल क्षत्रिय महासभा ने नगर के एक मैरिज हॉल में महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष अभय सिंह ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री श्रीराम शाही ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि, धर्म व स्वाधीनता की रक्षा की। मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकारने से उन्होंने सदा इनकार किया और आजीवन संघर्ष करते रहे। जंगलों में रहकर घास की रोटी खाना, नदी का पानी पीना व पत्थरों पर सोना उनकी देशभक्ति का परिचायक है।जिला
महामंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल क्षत्रिय समाज, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस दौरान अभिषेक प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह, गोपाल सिंह, रितेश सिंह, बलवंत सिंह, प्रिंस सिंह, अमित सिंह, दयाशंकर सिंह, पंकज सिंह आदि लोग मौजूद रहे। घास की रोटी खाकर भी नहीं झुके प्रताप चौक बाजार नगर पंचायत स्थित दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में समारोह की शुरुआत महाराणा प्रताप व दिग्विजयनाथ के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन से किया। मुख्य वक्ता शिक्षक अरविंद कुमार ने महाराणा प्रताप के स्वाभिमान व स्वतंत्रता प्रेम की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने घास की रोटियां खाकर भी अकबर की अधीनता नहीं स्वीकारी। शिक्षक विनोद कुमार विमल ने भामाशाह के त्याग व महाराणा के बलिदान को ऐतिहासिक बताया। प्रधानाचार्य डॉ. हरिंद्र यादव ने प्रताप के जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। कार्यक्रम का संयोजन विमल व रामसुखी यादव और संचालन डॉ. राकेश तिवारी ने किया। इस दौरान पर लेफ्टिनेंट तुलसी प्रसाद, शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। युवाओं ने निकाली शोभा यात्रा बृजमनगंज के गुजरौलिया स्थित महाराणा प्रताप चौक से शोभा यात्रा निकाली गई। मोटरसाइकिल जुलूस, ढोल-नगाड़ों की गूंज व जय श्री राम के नारों के साथ नगर पंचायत बृजमनगंज होते हुए यात्रा पुनः गुजरौलिया पहुंचकर संपन्न हुई। क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में निकली इस शोभा यात्रा में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। लोगों ने महाराणा प्रताप को स्वतंत्रता व स्वाभिमान का प्रतीक बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह, पूर्व प्रधान राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नन्हे सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, रणविजय सिंह, यशपाल सिंह, ओंकार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।