Minor Girl Caught Stealing Again in Nautanwa Police Investigates नाबालिग लड़की दूसरे दिन भी चोरी करते हुए पकड़ी गई, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMinor Girl Caught Stealing Again in Nautanwa Police Investigates

नाबालिग लड़की दूसरे दिन भी चोरी करते हुए पकड़ी गई

Maharajganj News - नौतनवा में एक नाबालिग लड़की को चोरी करते हुए पकड़ा गया है। पहले उसने गांधी चौक के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरी की थी। फिर वह मोबाइल चुराकर बनैलिया मंदिर पहुंच गई। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 27 May 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग लड़की दूसरे दिन भी चोरी करते हुए पकड़ी गई

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बा में सोमवार को बनैलिया मंदिर परिसर में चोरी करते एक नाबालिग लड़की पकड़ी गई। रविवार को गांधी चौक के इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चोरी करती पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया था। अब वही लड़की के दूसरी बार चोरी से लोगों में हड़कंप है। कस्बे के नानक नगर में एजेंसी का कारोबार कर रहे व्यापारी राजेश वैश्य के गोदाम में एक चोर घुसकर चोरी कर ही रहा था। तभी राजेश वहां पहुंच गए और उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मधुबन नगर से मोबाइल चोरी कर बनैलिया मंदिर पहुंची थी। जहां से लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस एक बार फिर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि चोरी के आरोप में नाबालिग लड़की को थाने लाया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लड़की के माता-पिता नहीं होने की बात सामने आ रही है। उसके रिश्तेदारों को बुलाया गया है । जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।