Operation Sindoor NCC Cadets Showcase Patriotism and Military Strength एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में सेना के स्ट्राइक का जोश, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsOperation Sindoor NCC Cadets Showcase Patriotism and Military Strength

एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में सेना के स्ट्राइक का जोश

Maharajganj News - -सिसवा के परमहंस पाल पीजी कालेज में चल रहा है दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविरऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी ने देश में एक बार फिर सैन्य ताकत व राष

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 10 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में सेना के स्ट्राइक का जोश

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी ने देश में एक बार फिर सैन्य ताकत व राष्ट्रीय गर्व की भावना को चरम पर ला दिया है। इस घटनाक्रम के बाद देश भक्ति की लहर दौड़ गई है। सिसवा क्षेत्र स्थित गुरली सबयां स्थित परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे एनसीसी कैडेटों के अंदर गजब का देशप्रेम का जज्बा दिख रहा है। एनसीसी कैडेटों ने सेना के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन बहुत ही सुकून देने वाला था। यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वे भी मैदान में जाने को तैयार हैं।

कैडेट्स का मानना है कि भारत की थल, जल और वायु सेना तीनो मोर्चा पर पाकिस्तान से कहीं अधिक सक्षम और तैयार है। एनसीसी कैडेटों ने एक सुर में कहा कि देश की सुरक्षा के लिए उनके भीतर जोश व जुनून बरकरार है। उनका यह भाव दर्शाता है कि एनसीसी कैडेटों का योगदान सिर्फ दिखावा नहीं बल्कि भविष्य वह भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कैडेट साक्षी मिश्रा ने कहा कि हमारे देश की सेना में आतंकियों से लड़ने के लिए पूरी क्षमता है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह व लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी जैसी वीरांगना दुश्मनों के छक्के छुड़ा रही हैं। वे खुद इसके लिए तैयार हैं। कैडेट सतीश गुप्ता ने कहा कि हमारी सेना ने फिर से अपने शौर्य, पराक्रम को दिखाया है। एक बार फिर से एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश मे किसी भी प्रकार के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया है और न ही करेगा। कैडेट सत्यम विश्वकर्मा ने कहा कि यदि हमें भी मौका मिले तो दुश्मनों को मिटाने का काम करेंगे। आज देश की सेना ने अपने साहस, पराक्रम और शौर्य की एक झलक दिखाई है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने आतंकवाद को खत्म करने में सफलता हासिल की है। कैडेट विवेक यादव ने कहा कि आतंकवाद को हर हाल में खत्म करना ही चाहिए और यह साहस हमारी सेना के पास है। पहले हम किसी को छोड़ते नहीं यदि हमें कोई छेड़ता नहीं है तो हम छोड़ते भी नहीं। आज देश की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम को दिखाया है। नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद प्रतिक्रिया का था इंतजार पहलगाम में आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस पर एनसीसी 102 बटालियन गोरखपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह व मिथुन मिश्रा का कहना है कि इस पर पाकिस्तान का रिएक्शन आना ही था। आगामी कुछ दिन और महत्वपूर्ण हैं। हमारी सेना हर तरह से सक्षम और तैयार है। हम भी तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।