Police Crackdown 6 Arrested in Tractor Theft Case in Maharajganj चोरी की ट्रैक्टर व बाइक के साथ छह दबोचे गए, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Crackdown 6 Arrested in Tractor Theft Case in Maharajganj

चोरी की ट्रैक्टर व बाइक के साथ छह दबोचे गए

Maharajganj News - महराजगंज के भिटौली क्षेत्र में शिकारपुर चौराहे से एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चोरी हुआ था। पुलिस ने छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी का ट्रैक्टर तथा दो बाइकों को बरामद किया। गिरफ्तार लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 1 April 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की ट्रैक्टर व बाइक के साथ छह दबोचे गए

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली क्षेत्र के शिकारपुर चौराहे से एक व्यक्ति के दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर की चोरी के मामले में भिटौली पुलिस, एसओजी एवं स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने चोरी के ट्रैक्टर और दो बाइकों के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बीते 22 मार्च की रात को शिकारपुर चौराहे से सूरज कुमार का ट्रैक्टर चोरों ने चुरा लिया था। भिटौली पुलिस केस दर्ज कर ट्रैक्टर चोरी की छानबीन कर रही थी। रविवार की आधी रात मुखबिर से सूचना के आधार पर भिटौली पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम ने अगया नहर पटरी पर छापेमारी की। मौके से 6 लोग गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर उक्त चोरी की गई ट्रैक्टर एवं दो अन्य चोरी की बाइक बरामद कर लिया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान भिटौली थाना क्षेत्र के दरौली निवासी मोहम्मद नईम, सलमान, सरताज एवं सेराज अली तथा महाराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनरा निवासी आफतार अली व पकड़ी खुर्द निवासी किशन गुप्ता के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ पहले से ही थानों में कई केस दर्ज हैं और पुलिस को उनकी तलाश थी। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी सोमेन्द्र मीना ने शाबासी देते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की। एसओ मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तीन टीम गठित की गई थी। टीम ने 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों का न्यायालय चालान किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।