नौतनवा की पूर्णिमा बनी आरक्षी, बधाइयों का तांता
Maharajganj News - उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की अंतिम सूची में नौतनवा की पूर्णिमा चौधरी का नाम है। पड़ोसियों ने उसे सम्मानित किया और मिठाई खिलाई। पूर्णिमा ने 12वीं की शिक्षा के बाद पुलिस भर्ती की तैयारी की और...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की अंतिम सूची में नौतनवा कस्बे के राजेंद्र नगर की रहने वाली पूर्णिमा चौधरी का भी नाम है। पड़ोसियों एवं शुभचिंतकों ने पूर्णिमा का मुंह मीठा कराकर उसको सम्मानित किया। चीनक चौधरी की तीन बेटियों में सबसे बड़ी बेटी पूर्णिमा चौधरी ने 12वीं की शिक्षा 2023 में नौतनवा इंटर कॉलेज से ग्रहण करने के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी में नौतनवा के एक कोचिंग सेंटर में लग गई थी। मोहल्ले के सभासद प्रतिनिधि अनुज राय एवं पुलिस भर्ती की तैयारी कराने वाले ऋषभ श्रीवास्तव सहित मोहल्ले के बड़ी संख्या में लोग पूर्णिमा के घर पहुंचे और मिठाई खिलाकर उसका उत्साह वर्धन किया। लोगों ने कहा कि बेटी ने मोहल्ले का नाम रोशन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।