भारत को परम वैभव पर ले जाना ही है लक्ष्य : राजीव
Maharajganj News - महराजगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। खण्ड संघचालक रामचंद्र की अध्यक्षता में इस अवसर पर पथ संचलन निकाला गया। मुख्य वक्ता राजीव...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पनियरा खण्ड ने हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मुजुरी स्थित स्व. अभिराज चौरसिया कन्या इंटर कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया। खण्ड संघचालक रामचंद्र की अध्यक्षता में नव वर्ष मनाया। साथ ही पथ संचलन पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवको ने निकाला।
मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि वर्ष प्रतिपदा के ही दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था। उन्होने कहा कि हम अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहे हैं, यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है। कहा कि सभी को भारत का बनकर रहना होगा, क्योंकि हमारा लक्ष्य भारत को परम वैभव पर ले जाना है। सभी स्वयंसेवक तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित का भाव लेकर कार्य कर रहे हैं। सह जिला प्रचारक सूर्यप्रभात, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख शेषमणि, जिला प्रचार प्रमुख जीवेश मिश्रा, आलोक,दीपक, योगेन्द्र, अमन, अरविंद सिंह, रामबचन, विनय, बलराम, आकाश, राजन, अनिल, आकाश, बबलू यादव, मनोज, निर्भय सिंह, दीपक कसौधन, विशाल, राघवेन्द्र, धनंजय, उमाशंकर, आकर्ष श्रीवास्तव, उमेश जायसवाल, सुनील, रूपेश, राजेश्वर, अशोक, हेमन्त, प्रमोद, अभिनव आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।