आंधी-पानी से चार दर्जन से अधिक पोल गिरे, 309 गांवों की बिजली गुल
Maharajganj News - महराजगंज जिले में आंधी और बारिश के कारण 40 से अधिक बिजली पोल और तार टूट गए। इससे 309 गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत का काम शुरू किया, लेकिन शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में आंधी-पानी से करीब चार दर्जन से अधिक बिजली पोल व तार टूटकर गिर गए। इससे 309 गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली कर्मचारी टूटे पोल व तार को ठीक करने में जुट गए, लेकिन देर शाम तक पूरी तरह बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो सकी थी। इससे लोगों की सांसत हो गई।
बुधवार की आधी रात में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी से बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र के शहर फीडर के अलावा रम्हौली, चौक, भिटौली, मिठौरा, परतावल और पनियरा क्षेत्र में कई पोल टूटकर गिर गए। इससे इन फीडरों से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। नौतनवा संवाद के अनुसार नगर पालिका परिषद नौतनवा तहसील फीडर को आपूर्ति के लिए छपवा के पास पेड़ उखड़क तार पर गिर गया। इससे छह पोल टूट गए। गुरुवार की शाम तक टूटे पोल व तार को ठीक नहीं किया जा सका। इससे 12 मोहल्ले की बिजली 15 घंटे से गुल रही और शहर के 20 हजार आबादी की सांसत हो गई। लोगों के घरों का इनवर्टर जवाब दे गया है।
मोबाइल चार्ज करने के लिए लोग परेशान रहे। एसडीओ रमेश कुमार सिंह ने बताया कि तार व पोल ठीक होते ही फीडर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। घुघली संवाद के अनुसार आधी से हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। इससे नगर पंचायत सहित कई गांवों की बिजली गुल हो गई। जेई धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि बांस को काटकर हटाया जा रहा है। तार ठीक होते ही फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
धानी बाजार संवाद के अनुसार धानी क्षेत्र के करखी फीडर से धानी, सिकंदरा, नगवा, कानापार, धानी गांव, चरिगांवा, कोइलाडाड, महदेवा, झांगपार, पट्टीवार, बरजी और बेलसड़ गांवों में बिजली आपूर्ति होती है। आंधी से फीडर क्षेत्र में कई बिजली पोल और तार टूटकर गिर गए। बिजली कर्मचारी टूटे पोल व तार को ठीक करने में जुटे हैं, लेकिन शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नही हो सकी। जेई आरके गौतम का कहना है कि कानापार गांव के पास पोल पर पेड़ गिर गया है। पेड़ को काटकर हटाया जा रहा है। तार ठीक होते ही सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।