CRPF Soldier Vijaypal Singh Dies in Hospital Final Rites Held in Karimganj सीआरपीएफ के जवान की हैदाराबाद में मौत, विदाई दी, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCRPF Soldier Vijaypal Singh Dies in Hospital Final Rites Held in Karimganj

सीआरपीएफ के जवान की हैदाराबाद में मौत, विदाई दी

Mainpuri News - ग्राम करीमगंज के निवासी विजयपाल सिंह, जो सीआरपीएफ में चालक सैनिक थे, बीमारी के चलते हैदराबाद के ओमेगा हॉस्पिटल में 26 मार्च को निधन हो गए। उनका शव शुक्रवार को गांव लाया गया, जहां सीआरपीएफ के जवानों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 29 March 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
सीआरपीएफ के जवान की हैदाराबाद में मौत, विदाई दी

बिछवां, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम करीमगंज निवासी विजयपाल सिंह पुत्र दिलीप सिंह जीसी रंगारेडी आंध्रप्रदेश सीआरपीएफ में चालक सैनिक के पद पर तैनात थे। बीमारी के चलते ओमेगा हॉस्पिटल हैदराबाद में उनकी मौत हो गई। उनके शव को गांव में लाया गया। शुक्रवार सुबह सहायक कमांडेंट व मथुरा सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड सलामी दी और उनका अंतिम संस्कार कराया। ग्राम करीमगंज निवासी विजयपाल सिंह पुत्र दिलीप सिंह सीआरपीएफ में तैनात थे। बीमारी के चलते व ओमेगा हॉस्पिटल हैदराबाद में भर्ती थे। जहां इलाज के दौरान 26 मार्च को उनकी मौत हो गई। गुरुवार को देर शाम उनके शव को गांव लाया गया। शुक्रवार सुबह सहायक कमांडेंट लोकेश चौधरी, इंस्पेक्टर अजय चंद्रा व मथुरा बटालियन के सीआरपीएफ जवानों ने उन्हें सलामी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सिंह व थाना पुलिस मौजूद रहा। परिवार के लोगों को नम आंखों से तिरंगा भेंट किया गया। उसके बाद परिजनों ने रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार किया। मृतक के 2 पुत्र प्रदीपपाल, ओमपाल व एक पुत्री दीप्ति है। जवान की मौत से पत्नी सरोजनी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।