पुत्र का हत्यारोपी दे रहा धमकी, पुलिस मौन
Mainpuri News - मैनपुरी। थाना कुर्रा के ग्राम खुरतनियां निवासी नेम सिंह पुत्र रामस्वरूप ने एसपी को शिकायती पत्र देकर पुत्र के हत्यारे को सजा दिलाए जाने की मांग की।

थाना कुर्रा के ग्राम खुरतनियां निवासी नेम सिंह पुत्र रामस्वरूप ने एसपी को शिकायती पत्र देकर पुत्र के हत्यारे को सजा दिलाए जाने की मांग की। पीड़ित ने बताया कि बीती 16 अप्रैल की शाम उसका 10 वर्षीय पुत्र करन सिंह गेंहू काटकर साइकिल से घर वापस आ रहा था। तभी ग्राम पालाहार निवासी विनय यादव पुत्र राम सिंह यादव ने ट्रैक्टर को तीव्र व लापरवाही से चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट अगले दिन दर्ज कराई गई थी। पिता ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। न तो अभियुक्त को पकड़ा गया है और न ही ट्रैक्टर। आरोपी धमकी दे रहा है कि अगर राजीनामा नहीं किया तो उसे भी जान से मार देंगे। पीड़ित ने एसपी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।