ICSE Board Topper Smriti Yadav Achieves 98 2 in High School Aspires to be IAS आईएएस बनना चाहती हैं हाईस्कूल टॉपर स्मृति , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsICSE Board Topper Smriti Yadav Achieves 98 2 in High School Aspires to be IAS

आईएएस बनना चाहती हैं हाईस्कूल टॉपर स्मृति

Mainpuri News - मैनपुरी। आईसीएसई बोर्ड के एकमात्र सेंट थॉमस स्कूल की हाईस्कूल में स्मृति यादव ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 30 April 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
आईएएस बनना चाहती हैं हाईस्कूल टॉपर स्मृति

आईसीएसई बोर्ड के एकमात्र सेंट थॉमस स्कूल की हाईस्कूल में स्मृति यादव ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। अंशिका यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना देखती हैं। अंशिका को स्कूल टॉप करने की जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। मूलरूप से बेवर के गढ़िया छिनकौरा निवासी हाल निवासी चांदेश्वर रोड मैनपुरी स्मृति यादव ने हाईस्कूल में टॉप करके अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। टॉपर स्मृति फोन का इस्तेमाल नहीं करतीं और चार घंटे कर पढ़ाई करती हैं। स्मृति कहती हैं उनका लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करना है। स्मृति अपनी सफलता का श्रेय अपने माता और पिता को देती हैं। स्मृति के पिता प्रबल प्रताप सिंह हाथरस जनपद में माध्यमिक में शिक्षक हैं और मां सौरिंख कन्नौज में बेसिक में शिक्षिका थीं। माता-पिता दोनों ही अध्यापक होने तथा बच्चों की देखभाल के चलते मां ने वर्ष 2011 में शिक्षक पद से इस्तीफा दे दिया और बच्चों को घर पर पढ़ाने में साथ दिया। मां की मेहनत रंग लायी और आज उनकी पुत्री ने टॉप कर नाम रोशन कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।