Kharif Rice Crop Preparation Begins in District New Varieties and Subsidies for Farmers धान फसल की शुरू हुई तैयारी, बीज भंडार वितरण शुरू, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsKharif Rice Crop Preparation Begins in District New Varieties and Subsidies for Farmers

धान फसल की शुरू हुई तैयारी, बीज भंडार वितरण शुरू

Mainpuri News - मैनपुरी। जनपद में खरीफ की फसल धान की तैयारी शुरू हो गई है। राजकीय बीज भंडारों पर धान का बीज उपलब्ध करा दिया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 26 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
धान फसल की शुरू हुई तैयारी, बीज भंडार वितरण शुरू

जनपद में खरीफ की फसल धान की तैयारी शुरू हो गई है। राजकीय बीज भंडारों पर धान का बीज उपलब्ध करा दिया गया है। धान की चार किस्में किसानों को वितरित भी कराई जा रही हैं। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने कुरावली राजकीय कृषि बीज भंडार का निरीक्षण किया और किसानों को बीज वितरित कराया। किसान जून माह के प्रथम सप्ताह में धान की नर्सरी तापमान को देखते हुए बोएं। जनपद में इस बार बासमती धान की प्रजाति पीबी 1718, पीबी 1692, पीबी 1847, पीबी 1728 किसानों को वितरित की जा रही हैं। इसका आधारीय मूल्य 6350 और प्रमाणी मूल्य 6138 रुपये प्रति कुंटल है।

इन बीजों पर 50 प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि पीबी 1718 प्रजाति वर्ष 2017 में विकसित हुई। इसकी लंबाई कम है और 130 से 135 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। इसका उत्पादन 50 से 55 कुंटल प्रति हेक्टेयर है। पीवी 1847 प्रजाति बासमती 1509 को सुधार कर रिलीज की गई। इस प्रजाति में झुलसा और झोका रोग नहीं आता और इसका उत्पादन 45 से 50 कुंटल प्रति हेक्टेयर है। धान के बाद इसमें आलू, सरसों की फसल भी हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।