छात्रा के हत्यारे से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली
Mainpuri News - बेवर/नवीगंज। दुष्कर्म के बाद कक्षा 11वीं की छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

दुष्कर्म के बाद कक्षा 11वीं की छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। ग्राम मझोला पुल के निकट पुलिस घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग के दौरान उसकी टांग में गोली लगी और वह गिर पड़ा। मुठभेड़ की जानकारी पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 15 मई को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 11 की छात्रा के साथ रिश्ते के ममेरे भाई ने घर से बुलाकर दुष्कर्म किया। छात्रा ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उसका गला घोंट दिया और कांसेपुर बंबा के निकट एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया।
इस कार्य में आरोपी के बहनोई ने भी सहयोग किया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में दुष्कर्म और गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि होने के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार की रात तीन आरोपियों मोंटी उर्फ राघवेंद्र पुत्र अजय कुमार निवासी प्रेमपुर नगलादेवी बेवर, करन पुत्र जितेंद्र, जितेंद्र पुत्र धर्मवीर निवासी नगला मनी नवाबगंज फर्रुखाबाद के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।