फायरिंग करने वाले सभी आरोपियों पर की जाए कार्रवाई
Mainpuri News - मैनपुरी। सर्वजन सुखाय पार्टी के पदाधिकारियो ने डीएम व एसपी को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

सर्वजन सुखाय पार्टी के पदाधिकारियो ने डीएम व एसपी को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। बताया कि करहल क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में ग्राम मानिकपुर निवासीआशीष उर्फ बिट्टा ने दर्जनों साथियों के साथ पूरे गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाई व प्रधान प्रदीप पुत्र रामनरेश व अन्य लोगों पर फायरिंग भी की। जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज की गई है। मांग की गई कि आरोपियों के शस्त्र शीघ्र जमा कर उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएं। आरोपी आशीष का ग्राम पंचायत नाकऊ से वोटर लिस्ट से नाम कटवाया जाए, क्योंकि यह फर्जी दर्ज है। पीड़ित परिवारों की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। पूरे गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया जाए। उक्त घटना में केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, शेष आरोपी फरार है। उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। जांच की जाए कि आरोपी पीड़ित के खिलाफ फर्जी मुकदमें न दर्ज कराए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।