Wild Animal Attacks Sheep in Kurra 13 Killed and 14 Injured जंगली जानवर ने मार डाली 13 भेड़ें, 14 घायल, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsWild Animal Attacks Sheep in Kurra 13 Killed and 14 Injured

जंगली जानवर ने मार डाली 13 भेड़ें, 14 घायल

Mainpuri News - किशनी। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेपुर में जंगली जानवर ने बाड़े में बंद भेड़ों पर हमला कर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 5 Feb 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
जंगली जानवर ने मार डाली 13 भेड़ें, 14 घायल

कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेपुर में जंगली जानवर ने बाड़े में बंद भेड़ों पर हमला कर दिया। जानवर के हमले में 13 भेड़ों की मौत हो गई, 14 गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाकर पहुंचे किशनी विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पीड़ित के घर पर ही धरना शुरू कर दिया। एसडीएम करहल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार की मदद का भरोसा दिया तो चार घंटे बाद धरना खत्म हो गया। ग्राम खड़ेपुर निवासी अवधेश ने अपनी 50 से अधिक भेड़ें घर के निकट स्थित एक बाड़े में रोज की तरह बंद कर दी। रात तीन बजे भेड़ों की आवाजें आयी तो अवधेश बाड़े में पहुंचा, जहां दर्जनों भेड़ें लहूलुहान और मरी हुई पड़ी थीं। ये देखकर वह घबरा गया और शोर मचा दिया। जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी जमा हो गए। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश कठेरिया सूचना पाकर पीड़ित के घर पहुंचे तो पशुपालक और ग्रामीणों ने घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि कुछ माह पहले भी भेड़ों ने हमला कर दिया। जिससे गांव के ही एक पशुपालक की 35 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई थी और अब ये फिर से घटना हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।