बाइक सवार ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा, मौत
Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिलीपपुर से मजदूरी करने मैनपुरी आ रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिलीपपुर से मजदूरी करने मैनपुरी आ रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना सोमवार सुबह की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिलीपपुर सथिनी निवासी लक्ष्मणदास पुत्र मानिकचंद्र साइकिल से मजदूरी करने के लिए मैनपुरी आ रहा था। मैनपुरी-करहल मार्ग पर एफसीआई गोदाम के निकट बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक तीन बच्चों का पिता था। वह हर रोज मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।