Construction of New Interlocking Roads and Drains in Baldev Area प्रमुख व रालोद नेता ने किया सड़कों का शिलान्यास, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsConstruction of New Interlocking Roads and Drains in Baldev Area

प्रमुख व रालोद नेता ने किया सड़कों का शिलान्यास

Mathura News - बलदेव क्षेत्र के गांव नगला उदय सिंह व इंद्रावली में नई इंटरलॉकिंग सड़क और नालियों का निर्माण किया गया है। इसका शिलान्यास ब्लॉक प्रमुख प्रतीक सिंह भरंगर और रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर ने किया। राजपाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 25 Jan 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
प्रमुख व रालोद नेता ने किया सड़कों का शिलान्यास

बलदेव। क्षेत्र के गांव नगला उदय सिंह व इंद्रावली में क्षेत्र पंचायत ने नई इंटरलॉकिंग सड़क एवं नालियों का निर्माण कराया है। इनका शिलान्यास ब्लॉक प्रमुख प्रतीक सिंह भरंगर एवं राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर ने नारियल फोड़कर किया। रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि अल्प समय में सर्वाधिक विकास कार्य क्षेत्र में होते दिखेंगे। इस दौरान प्रमुख का खुशी पहलवान ने चांदी का मुकुट पहनाकर व दाऊजी की छवि भेंटकर स्वागत किया। इंद्रावली में इंटरलॉकिंग व नाला निर्माण का नारियल फोड़कर शिलान्यास रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर व ब्लॉक प्रमुख बलदेव प्रतीक सिंह भरंगर ने किया। इस दौरान सिकंदर तोमर, केदारी प्रधान, हरपाल प्रधान, संतोष पहलवान, विष्णु प्रधान, मानसिंह, मोहन सिंह, विजय वीर, राजू तोमर, पीतम सिंह, गौरव तोमर, हाकिम छौंकर, शिवा, सुनील चौधरी, फौरन सिंह, धर्मवीर सिंह, ओमवीर सिंह, अर्जुन सिंह, श्याम सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।