Delhi Telecom Manager s Stolen Bag Recovered Within 30 Minutes by Police कार से गायब बैग कुछ ही देर में बरामद कर सौंपा, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDelhi Telecom Manager s Stolen Bag Recovered Within 30 Minutes by Police

कार से गायब बैग कुछ ही देर में बरामद कर सौंपा

Mathura News - 26 अप्रैल को, दिल्ली निवासी टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर सचिन पुरी की कार से बैग गायब हो गया था। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मात्र आधे घंटे में बैग बरामद कर दिया। बैग में नकदी और जरूरी कागजात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 29 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
कार से गायब बैग कुछ ही देर में बरामद कर सौंपा

कोतवाली पुलिस ने दिल्ली निवासी टेलीकॉम कंपनी मैनेजर की कार से गायब हुए बैग को सीसीटीवी फुटेज खंगाल कुछ ही देर में बरामद कर सौंप दिया। बताते चलें कि 26 अप्रैल दोपहर आराम पार्क, कृष्णानगर, दिल्ली निवासी व टैलीकॉम कंपनी में मैनेजर पद पर तैनात सचिन पुरी विभागीय कार्य से कार लेकर भरतपुर गेट क्षेत्र में गैस एजेंसी के समीप आये थे। उन्होंने कार वहीं खड़ी की और काम से चले गये। करीब दस मिनट बाद वापस आये तो कार की पिछली सीट पर रखा बैग गायब था। पीड़ित शिकायत पर भरतपुरगेट चौकी चौकी प्रभारी भरतपुर गेट प्रदीप मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। करीब आधा घंटे के अंदर बैग तलाश कर पीड़ित के सुपुर्द कर दिया। पीड़ित के बैग में नकदी के अलावा जरुरी कागजात आदि रखे थे। पीड़ित ने पुलिस की प्रशंसा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।