Grand Celebration of Hanuman Jayanti in Barsana with Colorful Processions राधा रानी की नगरी गूंजे हनुमंत लाल के जयकारे , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGrand Celebration of Hanuman Jayanti in Barsana with Colorful Processions

राधा रानी की नगरी गूंजे हनुमंत लाल के जयकारे

Mathura News - बरसाना में अंजनीनन्दन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सभी हनुमान मंदिरों को सजाया गया और राणा की प्याऊ स्थित हनुमान मंदिर से झांकियां निकाली गईं। मुख्य आयोजन में भव्य फूल बंगला और छप्पन भोग के दर्शन कराए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 14 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
राधा रानी की नगरी गूंजे हनुमंत लाल के जयकारे

बरसाना। राधा रानी की नगरी में अंजनीनन्दन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कस्बे के सभी हनुमान मंदिरों को भव्य सजाया गया। राणा की प्याऊ स्थित हनुमान मंदिर से निकाली गई दो दर्जन झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर कस्बे के तमाम हनुमान मंदिरों में हनुमान जी के भव्य फुल बंगाल व छप्पन भोग व विद्युत सजावट से सजाया गया। मुख्य आयोजन बरसाना देहात स्थित राणा की प्याऊ पर हनुमानजी मंदिर में भव्य फूल बंगला के साथ छप्पन भोग के हनुमान जी के दर्शन कराए गए। इसके बाद देर सांय सुदामा कुटी के महंत रामरज बाबा के द्वारा रामजी की आरती उतार कर दो दर्जन झांकियों का शुभारंभ नगर में भक्तों ने बैंडबाजों व आतिशबाजी के मध्य किया गया, जिसमें संपूर्ण रामदरबार की झांकी पहले स्थान पर, नासिक के काला राम मंदिर की झांकी दूसरे स्थान पर, सेवा कुंज की झांकी तीसरे स्थान पर, नौका विहार की झांकी चौथे और मोर कुटी की झांकी पांचवें स्थान पर रहीं। विजेता झांकियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्य झांकियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए। आयोजन में प्रयागराज श्रोत्रिय, प्रिया हलवाई, हरिशंकर श्रोत्रिय, विवेक अग्रवाल, राज लवानियां, मनोज गोयल, कन्हैया शंकरा, महेश डॉक्टर आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।