Grand Wrestling Event Held in Govardhan with Wrestlers from Multiple States दंगल में आखिरी कुस्ती बराबरी पर छूटी, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGrand Wrestling Event Held in Govardhan with Wrestlers from Multiple States

दंगल में आखिरी कुस्ती बराबरी पर छूटी

Mathura News - गांव भवनपुरा में गुरुवार को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। आखिरी कुश्ती अंकित और सौरभ पहलवान के बीच बराबरी पर रही। हैप्पी पहलवान ने 21 हजार रुपये की कुश्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 27 March 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
दंगल में आखिरी कुस्ती बराबरी पर छूटी

गोवर्धन। गांव भवनपुरा में गुरुवार को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न राज्यों से आये पहलवानों ने दमखम दिखाए। आखिरी कुश्ती बराबरी पर छूटी। पहलवानों का दांवपेंच देख लोग तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन करते रहे। पहलवानों की हर कुश्ती पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गईं। दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब आदि राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। दंगल में आखिरी कुश्ती अंकित पहलवान और सौरभ पहलवान के बीच बराबरी पर छूटी। वहीं 21 हजार रुपये की कुश्ती चंदू पहलवान और पालेंद्र पहलवान, गोविंद पहलवान-माखन पहलवान, कल्लू पहलवान-मोहना पहलवान के बीच बराबरी पर छूटी। हैप्पी पहलवान ने 21 हजार रुपये और अजय पहलवान ने 11 हजार रुपये की कुश्ती जीती। रात्रि में रसिया दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धोरीला कोमल चौधरी, गज्जो चौधरी, रोहन चौधरी, नीरज चौधरी, जवाहर, गोविन्द सिंह, दलवीर दरोगा, नन्दो चौधरी, कैलाशी, मुकेश भगत, संजू चौधरी, हरवान, राजू चौधरी, राजवीर, रिंकू, लोकेन्द्र, नेत्रपाल सहाब सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।