matrnal grandmother reached jail with clothes snacks to meet sahil accused saurabh murder case said muskan trapped him सौरभ हत्‍याकांड के आरोपी साहिल से मिलने कपड़े-नमकीन लेकर जेल पहुंचीं नानी, कहा-मुस्‍कान ने फंसा दिया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़matrnal grandmother reached jail with clothes snacks to meet sahil accused saurabh murder case said muskan trapped him

सौरभ हत्‍याकांड के आरोपी साहिल से मिलने कपड़े-नमकीन लेकर जेल पहुंचीं नानी, कहा-मुस्‍कान ने फंसा दिया

  • साहिल की नानी ने कहा कि सौरभ के साथ जो हुआ, वो अति है। अपने साहिल के जेल जाने से ज्यादा उस बच्चे की मौत का दुख है। साहिल न तो तंत्र मंत्र करता है, न उसकी सौरभ से दुश्मनी थी। उसने सब कुछ मुस्कान के कहने पर किया गया है। मुस्कान ने ही सौरभ की हत्या साहिल से कराई है। उसी ने फंसाया है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठThu, 27 March 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
सौरभ हत्‍याकांड के आरोपी साहिल से मिलने कपड़े-नमकीन लेकर जेल पहुंचीं नानी, कहा-मुस्‍कान ने फंसा दिया

Saurabh Murder Case: जेल में बंद मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्‍याकांड के आरोपी से पहली बार किसी ने मुलाकात की है। हत्यारोपी साहिल से मिलने बुधवार को उसकी नानी पुष्पा देवी जेल पहुंचीं। वह अपने साथ साहिल के कपड़े और नमकीन लाई थीं। मुलाकात की पर्ची लगाने के बाद उन्हें साहिल से मिलने दिया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में पुष्पा देवी ने कहा कि सौरभ के साथ जो हुआ, वो अति है। अपने साहिल के जेल जाने से ज्यादा उस बच्चे की मौत का दुख है। अब कोर्ट और वकील हैं और वही लोग सजा देंगे। कहा कि साहिल न तो तंत्र मंत्र करता है, न उसकी सौरभ से दुश्मनी थी। उसने सब कुछ मुस्कान के कहने पर किया गया है। मुस्कान ने ही सौरभ की हत्या साहिल से कराई है। उसी ने फंसाया है।

वहीं जेल अधिकारियों के अनुसार जेल में लाए जाने के दिन नशे के लिए परेशान रहे साहिल-मुस्‍कान के हाल में अब काफी सुधार दिख रहा है। वे समय पर खाना खा रहे हैं और उनमें withdrawal symptoms (निकासी लक्षण) भी अब नहीं दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मुस्‍कान-सौरभ के घर मिला खून सना सूटकेस, बेडरूम से बाथरूम तक हैवानियत के निशान

नानी बोलीं-साहिल की याद आ रही थी

पुष्पा देवी ने कहा कि वह साहिल से मिलने आई हैं। साहिल की याद आ रही थी। मिलना तो था ही। सौरभ को लेकर सवाल किया तो कहा कि साहिल से ज्यादा मुझे उस बच्चे सौरभ का दुख है। सूर्य नारायण भगवान मेरे सामने हैं और साफ बता रही हूं कि उस बच्चे के साथ जो हुआ, वो अति हुई। साहिल ने जो किया, उसकी सजा मिले। अब साहिल से मिलने के लिए जा रही हूं। कुछ कपड़े और नमकीन लेकर आई हूं।

ये भी पढ़ें:सौरभ हत्‍याकांड का असर, पति का सिर फोड़ पत्‍नी बोली- काटकर ड्रम में भर दूंगी

मुस्कान को नहीं पहचानती उससे नहीं मिलूंगी

साहिल से मुलाकात कर बाहर निकलीं पुष्पा देवी ने बताया कि साहिल से बात हुई है। उसने कहा कि उसने इतना सब कुछ नहीं किया है। साहिल ने कहा कि कोई परेशानी नहीं है। पुष्पा देवी ने कहा कि साहिल को कोई परेशानी होगी तो भी वह नहीं बताएगा और कह देगा कि ठीक हूं।

मुस्कान से मुलाकात के सवाल पर पुष्पा देवी बोलीं कि मुस्कान से मिलने नहीं आई हूं। मैंने आज तक मुस्कान को नहीं देखा और न ही पहचान सकती हूं। कहा कि यह सब साजिश लड़की मुस्कान की रची है। बताया कि साहिल कोई तंत्र मंत्र नहीं करता था। सिर्फ भोले बाबा को मानता था।

क्‍या बोले जेल अधीक्षक

मेरठ जेल के अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने मुलाकात की पर्ची लगाई थी। परिजन-मित्र और अधिवक्ता मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में साहिल से उसकी नानी ने जेल में मुलाकात की है। जेल में आने के बाद साहिल के बाल कटवाए गए हैं। फिलहाल साहिल को किसी काम पर नहीं लगाया गया है।