a blood soaked suitcase found at muskaan saurabh s house marks of brutality from bedroom to bathroom मुस्‍कान-सौरभ के घर मिला खून से सना सूटकेस, बेडरूम से बाथरूम तक हैवानियत के निशान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़a blood soaked suitcase found at muskaan saurabh s house marks of brutality from bedroom to bathroom

मुस्‍कान-सौरभ के घर मिला खून से सना सूटकेस, बेडरूम से बाथरूम तक हैवानियत के निशान

  • हैंडल टूटने और सूटकेस ठीक से बंद नहीं होने के कारण सौरभ के सिर और हाथ को बैग में रखा गया। इस घर में मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल द्वारा सौरभ के साथ की गई हैवानियत की जो कहानी अब तक सामने आई है उसके निशान बेडरूम से बाथरूम तक मिले।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठWed, 26 March 2025 07:35 AM
share Share
Follow Us on
मुस्‍कान-सौरभ के घर मिला खून से सना सूटकेस, बेडरूम से बाथरूम तक हैवानियत के निशान

Saurabh Murder Case: मुस्कान और सौरभ के घर जांच के लिए मंगलवार शाम पहुंची फोरेंसिक टीम को खून से सना हुआ सूटकेस मिला है। माना जा रहा है पहले सौरभ का सिर और हाथ काटकर सूटकेस में रखा था। हैंडल टूटने और सूटकेस ठीक से बंद नहीं होने के कारण इन अवशेष को बाद में बैग में रखा गया। इस घर में मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल द्वारा सौरभ के साथ की गई हैवानियत की जो कहानी अब तक सामने आई है उसके निशान बेडरूम से बाथरूम तक मिले।

सौरभ की लाश 18 मार्च को ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर स्थित आवास से बरामद की गई थी। लाश को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया गया था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया, बाद में मकान सील कर दिया गया था। बावजूद इसके मकान में कुछ बाहरी लोगों का प्रवेश साजिश के तहत कराया गया। मंगलवार शाम एएसपी अंतरिक्ष जैन के साथ फोरेंसिक टीम और मजिस्ट्रेट को सौरभ-मुस्कान के घर भेजा गया। फोरेंसिक टीम ने मकान के अंदर साक्ष्य संकलन का काम शुरू किया। मकान में अलमारी में छुपाकर रखा सूटकेस बरामद किया है, जिसके अंदर खून लगा है।

ये भी पढ़ें:मुस्‍कान-साहिल से मिल न पाए दिल्‍ली से आए वकील, वकालतनामा भी लौटाया

माना जा रहा है सौरभ की हत्या करने के बाद कटा सिर और दोनों हाथ इसी सूटकेस में रखकर बंद करने का प्रयास किया। सूटकेस का हैंडल टूट गया इसके बाद कटे अंगों को बैग में बंद किया गया। मकान के पीछे के हिस्से और बेडरूम में जांच की गई। सभी जगहों पर खून के निशान खोजे और वीडियोग्राफी कराई गई। बाथरूम में बेंजाडीन टेस्ट कराया जहां मानव खून के निशान मिले हैं। बाथरूम में सौरभ की लाश के टुकड़े किए गए।

ये भी पढ़ें:सौरभ हत्‍याकांड का असर, पति का सिर फोड़ पत्‍नी बोली- काटकर ड्रम में भर दूंगी

डोर बेल बजते ही कहती है पीहू, पापा आए हैं

सौरभ और मुस्‍कान की मासूम बेटी पीहू की जिंदगी से मां-पिता के प्यार की मिठास खत्म हो चुकी है। नशे और अवैध संबंधों के चलते पीहू की मां मुस्कान ने अपने ही सुहाग का कत्ल कर दिया। पीहू नाना-नानी के घर। पीहू को नहीं पता कि उसके सिर से पिता का साया उठ चुका है। घर की डोरबेल की आवाज आते ही पीहू ये कहकर दौड़ती है कि पापा आए है। नाना-नानी मुस्कान को लाख बहलाने का प्रयास करते हैं कि पापा लंदन चले गए, लेकिन पीहू कहती है कि पापा तो ड्रम में थे और अब वो स्टार बन गए है।

एसएसपी ने बताया

मेरठ के एसएसपी डॉ.विपिन ताड़ा ने बताया कि सौरभ और मुस्कान के घर फोरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन के लिए भेजा था। बेंजाडीन टेस्ट कराया जिसमें बाथरूम में मानव रक्त के अवशेष मिले हैं। खून से सना एक सूटकेस मिला है। सभी साक्ष्य फोरेंसिक लैब में जांच को भेजे गए हैं।