DCM Collision with Tractor Trolley Injures Driver in Muhammadabad Gohana डीसीएम-ट्रैक्टर भिड़े, एक चालक घायल, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDCM Collision with Tractor Trolley Injures Driver in Muhammadabad Gohana

डीसीएम-ट्रैक्टर भिड़े, एक चालक घायल

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में मंगलवार रात को एक डीसीएम ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में डीसीएम चालक घायल हो गया। पुलिस ने चालक को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 10 April 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
डीसीएम-ट्रैक्टर भिड़े, एक चालक घायल

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात लगभग दस बजे रेलवे स्टेशन के सामने पहले से खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में डीसीएम की भिड़ंत हो गई। इस घटना में डीसीएम चालक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से चालक को गाड़ी से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जिसकी हालत गंभीर होने पर रात में ही चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। मऊ की तरफ से आजमगढ़ जा रही एक डीसीएम जैसे ही मुहम्मदाबाद गोहाना रेलवे स्टेशन आजमगढ़ मुख्य मार्ग के पास पहुंची तो सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ दूर घसीटते हुए रेलवे की बाउंड्री तक पहुंच गई। इस घटना में डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें डीसीएम चालक केबिन में फंसकर घायल हो गया। अगल-बगल के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल रविंद्रनाथ राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद डीसीएम गाड़ी में फंसे चालक को पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से बाहर निकल गया। 108 नंबर एंबुलेंस से घायल डीसीएम चालक 40 वर्षीय सरवन यादव पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम मिरखपुर लखनऊ थाना निगोहा लखनऊ को मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने आजमगढ़ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद घायल सरवन के बड़े भाई अरवन यादव ने घायल भाई को आजमगढ़ के लिए लेकर रवाना हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।