Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDistrict Agricultural Officer Inspects Pesticide Businesses in Muhammadabad Gohna
रजिस्टर्ड बीज और कीटनाशक बेचने के निर्देश
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में जिला कृषि अधिकारी सोमप्रकाश गुप्ता ने कीटनाशक व्यवसायों का निरीक्षण किया। दुकानदारों को शासन के नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई। सभी कीटनाशक और बीज रजिस्टर्ड होने चाहिए, और...
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 16 May 2025 02:57 AM

मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बे के थोक तथा फुटकर कीटनाशक कारोबारी के प्रतिष्ठान पर गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी सोमप्रकाश गुप्ता ने निरीक्षण किया। दुकानदारों को यह सचेत किया कि शासन के नियमों का पालन करें। जो बीज अथवा कीटनाशक दवा बेची जाए वह रजिस्टर्ड हो। उसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। इस दौरान दुकान पर लाइसेंस के साथ ही स्टॉक आदि का विवरण नियमित रूप से बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश दिए। चेताया कि जांच के दौरान बीज अथवा प्रतिबंधित दवा पाई गई तो निश्चित रूप से दुकानदार का लाइसेंस को निरस्त करते हुए उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।