बदमाशों ने छीना रुपयों से भरा बैग, सड़क पर बिखर गए 500-500 के नोट, मच गई लूट: VIDEO
यूपी के प्रयागराज में बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया है। छीना झपटी में एक बैग गिर गया है। पांच-पांच के सौ सड़क पर बिखर गए। नोटों की लूट मच गई है। इसका वीडियो वायरल हो गया।

यूपी के प्रयागराज में कोखराज थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित जायसवाल ढाबा के पास जीरा व्यापारी से 20 लाख रुपयों से भरा बैग बदमाश छीनकर फरार हो गए। छीना झपटी के दौरान एक बैग नीचे गिर गया, जिसके कारण चार-पांच लाख रुपये बच गए। पांच-पांच सौ के नोटों के जमीन पर गिरने के बाद आसपास मौजूद लोगों में उसे पाने की होड़ मच गई। सड़क पर बिखरे नोटों के लिए लूट मच गई। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। व्यापारी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए कई इलाकों में दबिश दी।
गुजरात के पाटन जिला निवासी भावेश पुत्र रामन भाई जीरा व्यापारी हैं। वह गुरुवार को बनारस से प्रयागराज होते हुए लक्जरी बस से दिल्ली जा रहा था। रात 9:45 बजे बस कोखराज थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित जायसवाल ढाबा पर यात्रियों को खाना खिलाने के लिए रुकी थी। बताया जाता है कि बस से यात्री उतर रहे थे तभी दो लोग जीरा व्यापारी का रुपयों से भरा दो बैग लेकर भागने लगे। इस दौरान व्यापारी से हुई छीना-झपटी में एक बैग सड़क पर गिर गया। इससे काफी सारा रुपया मौके पर ही गिर गया। रुपये को देख मौजूद लोगों में उसे पाने की होड़ मच गई। इसका वीडियो वायरल हो गया है।
उधर मौका पाकर बदमाश रुपयों से भरा दोनों बैग लेकर फरार हो गए। जीरा व्यापारी के अनुसार उसका चार से पांच लाख रुपया जमीन पर गिर जाने के कारण बच गया। कोखराज पुलिस ने जीरा व्यापारी से पूछताछ के बाद जंगल के रास्ते पर बदमाशों की जांच-पड़ताल की₹। लेकिन कोई हत्थे नहीं लगा। रात 11 बजे के लगभग पुलिस की टीमों ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए चाकवन,भरवारी, चमरूपुर, रोही, रसूलपुर, काजीपुर, कोखराज गांव में दबिश दी।