India s Delegation to Raise Pakistan s Terrorism Support Issue Globally पाकिस्तान की असलियत बताएंगे सांसद राजीव राय, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsIndia s Delegation to Raise Pakistan s Terrorism Support Issue Globally

पाकिस्तान की असलियत बताएंगे सांसद राजीव राय

Mau News - भारत सरकार ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को संरक्षण देने के मुद्दे को वैश्विक स्तर पर उठाने के लिए सात प्रतिनिधिमंडल का चयन किया है। घोसी के सांसद राजीव राय सहित कुछ सांसद ग्रीस, लाटिवा, स्लोवेनिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 18 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की असलियत बताएंगे सांसद राजीव राय

मऊ। ऑपरेशन सिंदूर के उपरांत पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को संरक्षण देने के मुद्दे को विश्व स्तर पर उठाने और आतंकवाद के गढ़ पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने रखने के लिए भारत सरकार की तरफ से सात प्रतिनिधिमंडल समूहों का चयन किया गया है। विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में घोसी लोकसभा के सांसद के रूप में सांसद राजीव राय को भी शामिल किया गया है। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ग्रीस, लाटिवा, स्लोवेनिया, स्पेन और रूस जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए गए हैं। सांसद राजीव राय 22 मई को प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश रवाना होंगे। भारत सरकार पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को संरक्षण देने और पाकिस्तान द्वारा भारत में आतंकवाद की तमाम घटनाओं को अंजाम देने के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए प्रतिनिधिमंडल समूह विदेश दौरे पर जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल में सत्ता दल के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं को भी शामिल किया गया है। सांसद राजीव राय को अभी हाल ही में ब्रिटेन की संसद में आमंत्रित किया गया था। सांसद राजीव राय ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। वहीं देश की सेना ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर न सिर्फ पहलगाम में हताहत हुए निहत्थे लोगों की मौत का बदला लिया, बल्कि पाकिस्तान में फल-फूल रहे तमाम आतंकी संगठनों को नेस्तनाबूत भी किया। अब पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को संरक्षण देने तथा पाकिस्तान द्वारा भारत में आतंकवाद की तमाम घटनाओं को अंजाम देने के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए और आतंकवाद के गढ़ पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने लाने के लिए सात प्रतिनिधिमंडल समूह अलग-अलग देशों के लिए रवाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।