Gumla District Celebrates 42nd Anniversary with Emotional Ceremony and Tribute गुमला जिले के 12 शिक्षकों और 14 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित , Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGumla District Celebrates 42nd Anniversary with Emotional Ceremony and Tribute

गुमला जिले के 12 शिक्षकों और 14 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

गुमला जिले के स्थापना दिवस के 42वीं वर्षगांठ पर स्मृतियों का संगम, गुमला रिवाइंड फोटो गैलरी व पुस्तक का विमोचन, पूर्व डीसी,एसपी ने साझा किए कार्यकाल क

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 18 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
गुमला जिले के 12 शिक्षकों और 14 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

गुमला, संवाददाता। गुमला जिले की स्थापना की 42वीं वर्षगांठ पर रविवार को जिला मुख्यालय से सटे चंदाली स्थित समाहरणालय में भव्य और भावनात्मक समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वर्तमान प्रशासनिक नेतृत्व के साथ-साथ गुमला में पूर्व में कार्यरत अधिकारी,पत्रकार, खिलाड़ी और समाजसेवी उपस्थित हुए।कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी,शहीद तेलंगा खड़िया,परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का और बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत समाहरणालय परिसर में गुमला रिवाइंड फोटो गैलरी का उद्घाटन हुआ। जिसमें गणपत लाल चौरसिया द्वारा संजोई गई ऐतिहासिक तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया। मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उपायुक्त गौरी शंकर मिंज ने अपने कार्यकाल की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में जनता दरबार लगाकर विकास की नींव रखी।

पूर्व पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार और पूर्व उप विकास आयुक्त पुनई उरांव ने भी गुमला की प्रशासनिक चुनौतियों और विकास यात्रा को लेकर अपने अनुभव साझा किए। पूर्व कार्यालय अधीक्षक मार्शल होरो और पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट महावीर राम लोहरा ने भी गुमला से अपने गहरे जुड़ाव की भावनात्मक अभिव्यक्ति की। कार्यक्रम में अशोक कुमार पांडेय और गणपत लाल चौरसिया के योगदान को सराहा। इस अवसर पर दोनों को प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गुमला रिवाइंड नामक पुस्तक का विमोचन भी हुआ। जिसमें जिले के ऐतिहासिक दस्तावेज, सांस्कृतिक पहचान और उपलब्धियों को संकलित किया गया है। साथ ही जिले के 12 शिक्षकों और 14 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व स्वागत भाषण डीडीसी दिलेश्वर महत्तो और उतर्राद्ध में धन्यवाद ज्ञापन परियोजना निदेशक रीना हांसदा ने किया। मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसपी शंभु कुमार सिंह समेत कई वरीय अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।