कारागार में उपलब्ध विधिक सहायता सेवाओं की ली जानकारी
Mau News - मऊ में अपर जनपद न्यायाधीश बाकर शमीम रिजवी ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने विधिक सहायता सेवाओं की जानकारी ली, भोजन की गुणवत्ता की जांच की और बंदियों की समस्याएं सुनीं। महिला, किशोर...

मऊ। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाकर शमीम रिजवी ने मंगलवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारगार में उपलब्ध कराए जाने वाले विधिक सहायता सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही अधीक्षक जिला कारागार को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कारागार में स्थापित पाकशाला में बन्दियों के लिए तैयार किए गए भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच की और कार्यरत रसोइयों को स्वच्छता के प्रति सावधान व सचेत रहने के निर्देश दिए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिला बैरक एवं किशोर बैरक और चिकित्सा बैरक का भी निरीक्षण किया। आगामी दस मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण संबंधी विधिक प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। पूछताछ के दौरान बंदियों की समस्याओं को सुना। निरीक्षण के दौरान चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल मो.मुकद्दस जरीफ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।