State Bank of India Regional Manager Reviews Digital Schemes and Customer Awareness in Muhammadabad क्षेत्रीय मैनेजर ने बैंक शाखाओं में पहुंचकर ली जानकारी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsState Bank of India Regional Manager Reviews Digital Schemes and Customer Awareness in Muhammadabad

क्षेत्रीय मैनेजर ने बैंक शाखाओं में पहुंचकर ली जानकारी

Mau News - भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर समरेंद्र कुमार ने मुहम्मदाबाद गोहना में बैंक की योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना और अन्य डिजिटल योजनाओं पर ग्राहकों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 26 March 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
क्षेत्रीय मैनेजर ने बैंक शाखाओं में पहुंचकर ली जानकारी

मुहम्मदाबाद गोहना। भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर बलिया समरेंद्र कुमार ने कस्बे में स्थित स्टेट बैंक, वलीदपुर स्थित स्टेट बैंक एवं नदवासराय स्थित बैंक पर मंगलवार को पहुंचकर बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बाबत जानकारी ली। क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्टेट बैंक मुहम्मदाबाद गोहना में प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं अन्य चलाई जा रही डिजिटल योजनाओं के बारे में खाता धारकों से जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक चंदन यादव से बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति विभिन्न दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। उन्होंने डिजिटल सुविधाओं को लेने के लिए ग्राहकों को जागरूक किया। मौके पर फील्ड ऑफिसर पीयूष सिंह, शिवकुमार चौधरी, अजय सिंह, गौरव गौतम, गौरव कुमार, विजय कुमार, प्रथमेश आदि स्टेट बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।