ऑटो का ब्रेक लगने से आठ माह का बच्चा गोद से गिरा, मौत
Mau News - मऊ जिले के पिपरीडीह गांव में मंगलवार शाम को ऑटो सवार महिला रुबीना अपने आठ माह के बेटे अयूब के साथ गिर गई। स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की और दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां अयूब की मृत्यु हो गई।...

मऊ। जिले सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरीडीह गांव के पास मंगलवार शाम को ऑटो सवार महिला ब्रेक लगने से आठ माह के मासूम बच्चे के साथ नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गई। आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय रुबीना अपने आठ माह के मासूम बच्चे अयूब को लेकर मंगलवार की शाम को ऑटो पर सवार होकर गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र स्थित बैदवली मायके जा रही थी। ऑटो अभी सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरीडीह के पास पहुंचा कि अचानक ऑटो चालक ने ब्रेक लगा दिया। ब्रेक का झटका लगने से ऑटो सवार मां और बेटे दोनों सड़क के किनारे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने आठ माह के मासूम अयूब को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।