Training for Filaria Disease Control Campaign Begins in Mau फाइलेरिया रोगी का पता लगाने के लिए मिला प्रशिक्षण, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTraining for Filaria Disease Control Campaign Begins in Mau

फाइलेरिया रोगी का पता लगाने के लिए मिला प्रशिक्षण

Mau News - मऊ में मुख्य अपर चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में फाइलेरिया रोग के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। 13 मई से शुरू होने वाले अभियान में 6 और 7 वर्ष के बच्चों की जांच की जाएगी। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 9 May 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
फाइलेरिया रोगी का पता लगाने के लिए मिला प्रशिक्षण

मऊ। मुख्य अपर चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में जेएसवाई सभागार में फाइलेरिया रोग के बाबत अधीक्षक, लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित स्वास्थ्य टीम 13 मई से शुरु हो रहे अभियान में अपना योगदान देगी। ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर 06 वर्ष और 07 वर्ष के बच्चों का किट के माध्यम से जांच करेगी। डा.मंजीत सिंह चौधरी जोनल कॉर्डिनेटर ने लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता को फाइलेरिया बीमारी, जांच किट के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया। डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर दीपक सिंह ने प्रतिदिन जांच की रिपोर्टिंग करने का प्रशिक्षण दिया। डीएमओ बेदी यादव ने बताया कि 13 मई से अभियान शुरू होगा।

जिसमें जनपद में चयनित 40 ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर 06 वर्ष और 07 वर्ष के बच्चों का किट के माध्यम से जांच करेगी। फाइलेरिया पॉजिटिव आने पर फाइलेरिया रोधी दवा भी खिलाई जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरएन सिंह ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर से फैलने वाली बीमारी है। गांव के सभी लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें और अपने 6 वर्ष से 7 वर्ष के बच्चों की जांच जरुर कराए। प्रशिक्षण में समस्त स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, अर्बन कोऑर्डिनेटर देवेंद्र प्रताप यादव, सहायक मलेरिया अधिकारी तरुण कुमार, प्रयोगशाला प्राविधिक, समस्त मलेरिया निरीक्षक तथा स्टाफ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।