मेरठ : 2007 की तरह करें तैयारी, 2027 में बनेगी बसपा सरकार : मुनकाद
Meerut News - मेरठ में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने कहा कि पार्टी 2027 में सरकार बनाने के लिए 2007 की तरह तैयारी कर रही है। उन्होंने आजाद समाज पार्टी के 70 नेताओं को बसपा में शामिल होने की घोषणा की। बैठक...

मेरठ। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी मुनकाद अली ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 2007 की तरह तैयारी में जुट जाएं। 2027 में बसपा की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि बसपा का कैडर वोट बैंक एकजुट है। उन्होंने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के 70 नेताओं, कार्यकर्ताओं के बसपा में शामिल होने का ऐलान किया। सोमवार को बसपा के मेरठ मंडल की समीक्षा बैठक फूलबाग कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष प्रधान ने की। बैठक में मेरठ, हापुड़, बागपत की संगठनात्मक समीक्षा की। पूर्व राज्यसभा सासंद व राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली ने कहा कि सभी सक्रिय रूप से पार्टी का प्रचार प्रसार करने में जुट जाएं।
उन्होंने निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की भी चेतावनी भी दी। कहा कि 2007 की तरह अभी से तैयारी में जुट जाएं। 2027 में बसपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर आसपा के 70 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बसपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। बसपा में शामिल होने वालों में सतेन्द्र सिवाल, मनोज डिमोली, साहिल राणा, गौरव सोनी, सपा के संदीप कश्यप खरखौदा, शमीम पठान किनानगर निजाम बेग किनानगर आदि प्रमुख रहे। वहीं बैठक में मंडल कॉर्डिनेटर मोहित आनंद, विजय सिंह, जाफर मलिक, प्रबुद्ध जाटव, पुष्पेन्द्र जाटव, जिला महासचिव धीर सिंह, ओमपाल खादर, परवेज, गोलू, कांतिप्रसाद विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी जगरुप सिंह,डा.विनय गौतम, ईश्वर सिंह, मोहित जाटव, दिनेश काजीपुर, रामप्रकाश, प्रमोद शेरगढी, कंवरपाल, रविन्द्र शेरगढी, मोहित कश्यप, पीतम, महावीर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, लवनीश गौतम, हेमंत प्रधान, खालिद सैफी, आदित्य सिंह, सलीम कुरैशी, ब्रजपाल फौजी, विमल जाटव, बाबुराम जाटव, आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।