Burglars Break into Retired Police Officer s House in Rithani Steal Gold Jewelry and Cash रिटार्यड दरोगा के घर से लाखों की ज्वैलरी, नगदी चोरी -फोटो, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBurglars Break into Retired Police Officer s House in Rithani Steal Gold Jewelry and Cash

रिटार्यड दरोगा के घर से लाखों की ज्वैलरी, नगदी चोरी -फोटो

Meerut News - रिठानी में चोरों ने रिटायर्ड दरोगा रामपाल के घर में घुसकर 18 तोला सोने के आभूषण और सवा लाख रुपये की नगदी चुरा ली। रामपाल और उनकी पत्नी शनिवार को डाबका गए थे। चोरों ने पहले भी उनके घर में चोरी की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 12 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
रिटार्यड दरोगा के घर से लाखों की ज्वैलरी, नगदी चोरी -फोटो

रिठानी में चोरों ने रिटार्यड दरोगा के मकान का ताला तोड़कर 18 तोला सोने के आभूषण, सवा लाख रुपये चोरी कर लिए। दरोगा के घर में पहले भी चोरी हो चुकी है। पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास सीसीटीवी कैमरों की तलाश की। रिठानी निवासी रामपाल दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड दरोगा हैं। शनिवार को रामपाल पत्नी मुनेश के साथ डाबका गए थे। रात में चोरों ने इनके घर का ताला तोड़कर सेफ में रखे लगभग 18 तोला सोने के आभूषण व सवा लाख की नगदी चोरी कर ले गए। रविवार सुबह रामपाल के भाई धर्मपाल ने घर का ताला टूटा देख रामपाल को जानकारी दी।

रामपाल ने सूचना पुलिस को दी। रामपाल ने पुलिस को तहरीर दी जिसमें चोरी के आरोप में कुछ लोगों के नाम बताए हैं। रामपाल ने बताया उनका बेटा नोएडा में जॉब करता है। दो माह पहले ही उसकी शादी की थी। शादी की ज्वैलरी घर की सेफ में थी। इसके अलावा रिठानी में चोरों ने किराना की दुकान का ताला तोड़ सात हजार कीमत का सामान चोरी कर लिया। किराना स्टोर मालिक कपिल निवासी रिठानी ने थाने में तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।